ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ें पांच भगोड़ा घोषित बदमाश, बचने के लिए बदल रहे थे ठिकाने

ऑपरेशन उद्घोष के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ की टीम ने पांच भगोड़ा घोषित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन सभी अभियुक्तों की लंबे समय से तलाश कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:11 AM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच भगोड़ा घोषित बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों को तलाशने के लिए थाना पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन बदमाश लगातार पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहे थे.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन उद्घोष के तहत एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीमें ऐसे आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए अपने लोकल इनपुट की सहायता ले रही हैं. इसी फेहरिस्त में आजादपुर लाल बाग निवासी नरेन्द्र को रोहिणी कोर्ट ने 7 सितंबर 2019 को भगोड़ा घोषित किया था. वह आदर्श नगर पुलिस थाना में भगोड़ा घोषित था. इसी कड़ी में स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने एक पुख्ता सूचना के बाद आरोपी नरेन्द्र को उसके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

पिछले साल ही 20 सितंबर को रोहिणी कोर्ट से भगोड़ा घोषित बदमाश अमरोहा जिला हिसार हरियाणा निवासी राकेश को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो नवंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट से भगोड़ा घोषित शंकर को भी उसके ठिकाने से दबोचा गया. इसके अलावा13 जुलाई 2011 से सरस्वती विहार पुलिस का भगोड़ा घोषित बदमाश राजीव को उसके इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि 18 जुलाई 2016 से मुंडका पुलिस का भगौड़ा संजय उर्फ संजू को भी उसके ठिकाने से रोहिणी जिला स्पेशल स्टॉफ ने गिरफ्तार किया.

फिलहाल पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई है, जो पुलिस को चकमा देकर छिपते फिर रहे हैं. पुलिस ऐसे सभी आरोपियों को उनकी असली जगह जेल पहुंचाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल

नई दिल्ली: रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच भगोड़ा घोषित बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों को तलाशने के लिए थाना पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन बदमाश लगातार पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहे थे.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन उद्घोष के तहत एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीमें ऐसे आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए अपने लोकल इनपुट की सहायता ले रही हैं. इसी फेहरिस्त में आजादपुर लाल बाग निवासी नरेन्द्र को रोहिणी कोर्ट ने 7 सितंबर 2019 को भगोड़ा घोषित किया था. वह आदर्श नगर पुलिस थाना में भगोड़ा घोषित था. इसी कड़ी में स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने एक पुख्ता सूचना के बाद आरोपी नरेन्द्र को उसके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

पिछले साल ही 20 सितंबर को रोहिणी कोर्ट से भगोड़ा घोषित बदमाश अमरोहा जिला हिसार हरियाणा निवासी राकेश को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो नवंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट से भगोड़ा घोषित शंकर को भी उसके ठिकाने से दबोचा गया. इसके अलावा13 जुलाई 2011 से सरस्वती विहार पुलिस का भगोड़ा घोषित बदमाश राजीव को उसके इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि 18 जुलाई 2016 से मुंडका पुलिस का भगौड़ा संजय उर्फ संजू को भी उसके ठिकाने से रोहिणी जिला स्पेशल स्टॉफ ने गिरफ्तार किया.

फिलहाल पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई है, जो पुलिस को चकमा देकर छिपते फिर रहे हैं. पुलिस ऐसे सभी आरोपियों को उनकी असली जगह जेल पहुंचाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.