ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों की पहली लिस्ट जारी की, पार्टी ने इस बार नये नेताओं पर जताया भरोसा

BJP Mandal Presidents In Delhi: दिल्ली बीजेपी ने 256 में से 231 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. प्रदेश भाजपा के महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया ने बुधवार देर रात मंडल अध्यक्षों के नाम की सूची जारी की है. लिस्ट में लगभग 65 फ़ीसदी मंडलों में नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा के महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया ने बुधवार देर रात मंडल अध्यक्षों के नाम की सूची जारी की है. लंबे समय के इंतजार के बाद दिल्ली बीजेपी ने 256 में से 231 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. नजफगढ़ जिले के 23 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति अभी नहीं की गई है. बीजेपी का दावा है कि स्थानीय नेताओं से लिए गए सुझाव के आधार पर मंडलों के अध्यक्ष तय किए गए हैं. मंडल अध्यक्ष घोषित होने के बाद संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आएगी.

बीजेपी ने इस बार नये नेताओं पर भरोसा जताया गया है. लिस्ट में लगभग 65 फ़ीसदी मंडलों में नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा के पिता के निधन के कारण उस जिले के 23 मंडलों के अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पर चर्चा नहीं हो सकी है.

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पदाधिकारियों के चयन में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. योग्य नेताओं की तलाश की जिम्मेदारी तीन सदस्य टीम को दी गई थी. उसे टीम में जिला प्रभारी सह प्रभारी और प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे. अगस्त महीने में ही जिला प्रभारी और शहर प्रभारी की घोषणा के बाद मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. साथ ही योग्य नेताओं को जिम्मेदारी के लिए स्थानीय नेताओं से भी राय ली गई थी.

नगर निगम के प्रत्येक वार्ड को भाजपा एक संगठनात्मक मंडल मानती है. इस तरह से नगर निगम क्षेत्र में पार्टी के 250 मंडल हैं. इसके अतिरिक्त नई दिल्ली नगर पालिका परिषद व दिल्ली छावनी में तीन-तीन वार्ड हैं. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह नियुक्तियां की गई है. नजफगढ़ जिला के अध्यक्ष रमेश सौखंदा के पिता के निधन के कारण उसे जिले के 23 मंडलों के अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पर चर्चा नहीं हो सकी. अगले कुछ दिनों में दावेदारों के नाम पर चर्चा करने के बाद घोषित कर दिए जाएंगे.

  • प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva जी ने दिल्ली प्रदेश के 14 जिलों के 231 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की निम्नलिखित नियुक्तियां की है। pic.twitter.com/hx7QXCKfvI

    — BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-वीरेंद्र सचदेवा ने MCD द्वारा हटाए गए कांट्रैक्ट इंजीनियरों को पुनः बहाल करने की मांग की

यह भी पढ़ें-दिल्ली BJP ने नेहा शालिनी दुआ को प्रदेश प्रवक्ता पद से हटाया, दुआ बोली- कुछ लोग चमचागीरी कराना चाहते हैं...

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा के महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया ने बुधवार देर रात मंडल अध्यक्षों के नाम की सूची जारी की है. लंबे समय के इंतजार के बाद दिल्ली बीजेपी ने 256 में से 231 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. नजफगढ़ जिले के 23 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति अभी नहीं की गई है. बीजेपी का दावा है कि स्थानीय नेताओं से लिए गए सुझाव के आधार पर मंडलों के अध्यक्ष तय किए गए हैं. मंडल अध्यक्ष घोषित होने के बाद संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आएगी.

बीजेपी ने इस बार नये नेताओं पर भरोसा जताया गया है. लिस्ट में लगभग 65 फ़ीसदी मंडलों में नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा के पिता के निधन के कारण उस जिले के 23 मंडलों के अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पर चर्चा नहीं हो सकी है.

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पदाधिकारियों के चयन में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. योग्य नेताओं की तलाश की जिम्मेदारी तीन सदस्य टीम को दी गई थी. उसे टीम में जिला प्रभारी सह प्रभारी और प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे. अगस्त महीने में ही जिला प्रभारी और शहर प्रभारी की घोषणा के बाद मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. साथ ही योग्य नेताओं को जिम्मेदारी के लिए स्थानीय नेताओं से भी राय ली गई थी.

नगर निगम के प्रत्येक वार्ड को भाजपा एक संगठनात्मक मंडल मानती है. इस तरह से नगर निगम क्षेत्र में पार्टी के 250 मंडल हैं. इसके अतिरिक्त नई दिल्ली नगर पालिका परिषद व दिल्ली छावनी में तीन-तीन वार्ड हैं. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह नियुक्तियां की गई है. नजफगढ़ जिला के अध्यक्ष रमेश सौखंदा के पिता के निधन के कारण उसे जिले के 23 मंडलों के अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पर चर्चा नहीं हो सकी. अगले कुछ दिनों में दावेदारों के नाम पर चर्चा करने के बाद घोषित कर दिए जाएंगे.

  • प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva जी ने दिल्ली प्रदेश के 14 जिलों के 231 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की निम्नलिखित नियुक्तियां की है। pic.twitter.com/hx7QXCKfvI

    — BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-वीरेंद्र सचदेवा ने MCD द्वारा हटाए गए कांट्रैक्ट इंजीनियरों को पुनः बहाल करने की मांग की

यह भी पढ़ें-दिल्ली BJP ने नेहा शालिनी दुआ को प्रदेश प्रवक्ता पद से हटाया, दुआ बोली- कुछ लोग चमचागीरी कराना चाहते हैं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.