ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू से पहली मौत, मामलों की संख्या 723 पहुंची - डेंगू का कहर

राजधानी दिल्ली में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है. यहां होली फैमिली अस्पताल में भर्ती 35 साल की ममता कश्यप की इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते हफ्ते में डेंगू के 243 नए मामले आने के बाद डेंगू के कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है.

dengue
dengue
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 6:48 PM IST

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू अपना विकराल रूप ले चुका है. बड़ी संख्या में यहां डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ 243 नए मामले आने के साथ ही राजधानी में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला ममता कश्यप की मौत हुई है, जिसकी पुष्टि खुद एमसीडी की रिपोर्ट में की गई है.

जानकारी के मुताबिक ममता कश्यप को लास्ट स्टेज में 20 सितंबर को होली फैमिली अस्पताल में डेंगू की शिकायत सामने आने के बाद एडमिट कराया गया था. यहां इलाज के दौरान 26 सितंबर को शाम 8:05 बजे ममता ने दम तोड़ दिया. मृतक ममता मेट्रो कॉलोनी सरिता विहार में रहती थीं.

दिल्ली वासियों के लिए कोरोना के साथ-साथ अब मच्छर जनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया भी सर दर्द बन चुका है. डेंगू का संकट लगातार दिल्ली वासियों के सर पर मंडरा रहा है. बीते एक हफ्त में राजधानी के अंदर डेंगू के कुल 243 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जो इस साल में अभी तक किसी भी हफ्ते में सामने आए डेंगू के सबसे ज्यादा मामले हैं.

डेंगू से मौत पर क्या बोले SDMC मेयर ?

साउथ दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष और AAP नेता प्रेम चौहान ने BJP शासित निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि निगम के पास महज एक जिम्मेदारी है मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना, लेकिन इस जिम्मेदारी को भी निभाने में निगम पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने के आने के बाद भी अभी तक SDMC के मेयर की नींद नहीं खुली है और वह काम करने की जगह सफाई दे रहे है. जो बेहद शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच पैर पसारता डेंगू, जानें दिल्ली में कितने हुए डेंगू के मामले

दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली नगर निगम के प्रशासनिक व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग के फेलियर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में अब डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी नगर निगम और दिल्ली सरकार नींद से नहीं जागे हैं. बीते हफ्ते सामने आए मामलों के बाद अब राजधानी दिल्ली में डेंगू का आंकड़ा 723 पहुंच चुका है. डेंगू से जिस एक व्यक्ति की मौत हुई है उसकी जानकारी अभी निगम के द्वारा जारी की जानी बाकी है. जबकि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में मलेरिया के अब तक कुल 142 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चिकनगुनिया के भी 69 मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 7 से 16 सिंतबर तक चलेगा डोर टू डोर अभियान

बेहद हैरान कर देने वाली बात यह है कि दिल्ली में जिस तरह से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं उसको रोकने को लेकर दिल्ली सरकार और नगर निगम के द्वारा तमाम दावे तो किए जा रहे हैं. लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा है. इस बीच बीते एक हफ्ते में 243 मामले जो डेंगू के सामने आए हैं. उसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. जिसको लेकर अब दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था के भी ऊपर सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: डेंगू के डंक तोड़ने को निगम ने तीन माह में काटे 111 वीवीआईपी सम्पतियों के चालान


दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू भी जानलेवा बीमारी बनकर इस साल सामने आ रही है. दिल्ली में बीते एक हफ्ते में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ 243 मामलों में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, जिसके बाद दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था कैसा स्वास्थ्य विभाग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दोनों ही प्रशासनिक इकाइयों के द्वारा लगातार मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे. लेकिन जमीनी स्तर पर दोनों ही सरकारें अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं.

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू अपना विकराल रूप ले चुका है. बड़ी संख्या में यहां डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ 243 नए मामले आने के साथ ही राजधानी में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला ममता कश्यप की मौत हुई है, जिसकी पुष्टि खुद एमसीडी की रिपोर्ट में की गई है.

जानकारी के मुताबिक ममता कश्यप को लास्ट स्टेज में 20 सितंबर को होली फैमिली अस्पताल में डेंगू की शिकायत सामने आने के बाद एडमिट कराया गया था. यहां इलाज के दौरान 26 सितंबर को शाम 8:05 बजे ममता ने दम तोड़ दिया. मृतक ममता मेट्रो कॉलोनी सरिता विहार में रहती थीं.

दिल्ली वासियों के लिए कोरोना के साथ-साथ अब मच्छर जनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया भी सर दर्द बन चुका है. डेंगू का संकट लगातार दिल्ली वासियों के सर पर मंडरा रहा है. बीते एक हफ्त में राजधानी के अंदर डेंगू के कुल 243 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जो इस साल में अभी तक किसी भी हफ्ते में सामने आए डेंगू के सबसे ज्यादा मामले हैं.

डेंगू से मौत पर क्या बोले SDMC मेयर ?

साउथ दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष और AAP नेता प्रेम चौहान ने BJP शासित निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि निगम के पास महज एक जिम्मेदारी है मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना, लेकिन इस जिम्मेदारी को भी निभाने में निगम पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने के आने के बाद भी अभी तक SDMC के मेयर की नींद नहीं खुली है और वह काम करने की जगह सफाई दे रहे है. जो बेहद शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच पैर पसारता डेंगू, जानें दिल्ली में कितने हुए डेंगू के मामले

दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली नगर निगम के प्रशासनिक व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग के फेलियर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में अब डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी नगर निगम और दिल्ली सरकार नींद से नहीं जागे हैं. बीते हफ्ते सामने आए मामलों के बाद अब राजधानी दिल्ली में डेंगू का आंकड़ा 723 पहुंच चुका है. डेंगू से जिस एक व्यक्ति की मौत हुई है उसकी जानकारी अभी निगम के द्वारा जारी की जानी बाकी है. जबकि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में मलेरिया के अब तक कुल 142 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चिकनगुनिया के भी 69 मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 7 से 16 सिंतबर तक चलेगा डोर टू डोर अभियान

बेहद हैरान कर देने वाली बात यह है कि दिल्ली में जिस तरह से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं उसको रोकने को लेकर दिल्ली सरकार और नगर निगम के द्वारा तमाम दावे तो किए जा रहे हैं. लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा है. इस बीच बीते एक हफ्ते में 243 मामले जो डेंगू के सामने आए हैं. उसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. जिसको लेकर अब दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था के भी ऊपर सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: डेंगू के डंक तोड़ने को निगम ने तीन माह में काटे 111 वीवीआईपी सम्पतियों के चालान


दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू भी जानलेवा बीमारी बनकर इस साल सामने आ रही है. दिल्ली में बीते एक हफ्ते में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ 243 मामलों में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, जिसके बाद दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था कैसा स्वास्थ्य विभाग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दोनों ही प्रशासनिक इकाइयों के द्वारा लगातार मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे. लेकिन जमीनी स्तर पर दोनों ही सरकारें अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं.

Last Updated : Oct 18, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.