ETV Bharat / state

Delhi Fire Department: पिछले साल अग्निशमन विभाग ने 29,400 घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर पहुंचाई मदद - दिल्ली में अग्निशमन विभाग

देश की राजधानी दिल्ली में अग्निशमन विभाग ने 29, 400 घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर मदद पहुंचाई. इसके अलावे फायर विभाग ने 6,000 से ज्यादा जानवरों और पक्षियों को भी अलग-अलग घटनाओं में बचाया है.

दिल्ली अग्निशमन विभाग
दिल्ली अग्निशमन विभाग
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अग्निशमन विभाग ने साल 2022 में 29 हजार से ज्यादा घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मदद पहुंचाई और लोगों की जान बचाई. विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत समीक्षा बैठक कर अग्निशमन विभाग की जरूरतों और क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग इस वर्ष एक नए फायर स्टेशन का भी संचालन करेगा, जिससे अधिक से अधिक घटनाओं पर लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिल्ली अग्निशमन विभाग को करीब 238 करोड़ों रुपए का बजट आवंटित किया गया है.

राजधानी में गर्मी की आहट होते ही आग की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है. अक्सर झुग्गी-झोपड़ियों जहां बिजली के तारों को अवैध तरीके से असुरक्षित तारों के जरिए घरों में पहुंचाया जाता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग जाती है. वहीं, आग की घटनाओं में कई बार जान माल की क्षति की भी सूचना रहती है. ऐसे में इस बार दिल्ली अग्निशमन विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा घटनाओं पर तेजी से प्रतिक्रिया दी जाए और नुकसान कम करने का प्रयास किया जाएगा.

अग्निशमन विभाग के आंकड़े
अग्निशमन विभाग के आंकड़े

ये भी पढ़ें: Youth Beaten to Death: मामूली कहासुनी के बाद युवक को जमकर पीटा, हुई मौत

पक्षियों और जानवरों की भी जान बचाने में आगे रहा अग्निशमन विभाग: अग्निशमन विभाग को न केवल आग लगने की ही घटनाओं पर बुलाया जाता है, बल्कि इमरजेंसी की स्थिति होने पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस और फायर विभाग को ही सूचना दी जाती है. फायर विभाग ने 2022 में 6,000 से ज्यादा जानवरों और पक्षियों को भी अलग-अलग घटनाओं में बचाया है.

अग्निशमन विभाग के आंकड़े
अग्निशमन विभाग के आंकड़े

अग्निशमन विभाग को ढाई हजार से अधिक जानवरों को बचाने की सूचनाएं मिली. जबकि, 3500 पक्षियों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इसके अलावे दिल्ली अग्निशमन विभाग ने अलग-अलग घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की भी जान बचाई है.

ये भी पढ़ें: Murder in Greater Noida : होली के बहाने घर से ले जाकर संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली अग्निशमन विभाग ने साल 2022 में 29 हजार से ज्यादा घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मदद पहुंचाई और लोगों की जान बचाई. विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत समीक्षा बैठक कर अग्निशमन विभाग की जरूरतों और क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग इस वर्ष एक नए फायर स्टेशन का भी संचालन करेगा, जिससे अधिक से अधिक घटनाओं पर लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिल्ली अग्निशमन विभाग को करीब 238 करोड़ों रुपए का बजट आवंटित किया गया है.

राजधानी में गर्मी की आहट होते ही आग की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है. अक्सर झुग्गी-झोपड़ियों जहां बिजली के तारों को अवैध तरीके से असुरक्षित तारों के जरिए घरों में पहुंचाया जाता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग जाती है. वहीं, आग की घटनाओं में कई बार जान माल की क्षति की भी सूचना रहती है. ऐसे में इस बार दिल्ली अग्निशमन विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा घटनाओं पर तेजी से प्रतिक्रिया दी जाए और नुकसान कम करने का प्रयास किया जाएगा.

अग्निशमन विभाग के आंकड़े
अग्निशमन विभाग के आंकड़े

ये भी पढ़ें: Youth Beaten to Death: मामूली कहासुनी के बाद युवक को जमकर पीटा, हुई मौत

पक्षियों और जानवरों की भी जान बचाने में आगे रहा अग्निशमन विभाग: अग्निशमन विभाग को न केवल आग लगने की ही घटनाओं पर बुलाया जाता है, बल्कि इमरजेंसी की स्थिति होने पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस और फायर विभाग को ही सूचना दी जाती है. फायर विभाग ने 2022 में 6,000 से ज्यादा जानवरों और पक्षियों को भी अलग-अलग घटनाओं में बचाया है.

अग्निशमन विभाग के आंकड़े
अग्निशमन विभाग के आंकड़े

अग्निशमन विभाग को ढाई हजार से अधिक जानवरों को बचाने की सूचनाएं मिली. जबकि, 3500 पक्षियों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इसके अलावे दिल्ली अग्निशमन विभाग ने अलग-अलग घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की भी जान बचाई है.

ये भी पढ़ें: Murder in Greater Noida : होली के बहाने घर से ले जाकर संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.