नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित बहलोलपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब रविवार सुबह छोटे गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय एक झुग्गी में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक फैली और करीब तीन झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को काबू में करने का प्रयास किया गया. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. तीन झुग्गियां जलकर राख हो गई है. आग से कितना नुकसान हुआ है. इसका आकलन किया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी. आग को समय रहते काबू कर लिया गया, वरना अन्य झुग्गियां भी इसकी चपेट में आ जाती. इस दौरान फायर सर्विस यूनिट ने घटनास्थल पर अग्नि सुरक्षा से बचाव के उपाय और सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके बताए गए.
प्रदीप चौबे ने बताया कि किस झुग्गी में कितना सामान जला है. इसका आकलन किया जा रहा है. गनीमत और राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. इससे पहले नोएडा के सेक्टर 44 स्थित छलेरा गांव में गैस का छोटा सिलेंडर फटने से 6 लोग झुलस गए थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें : Cylinder Explodes in Noida: खाना बनाते समय छोटा सिलेंडर फटा, 6 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : Fire Broke Out in Slum: नोएडा में 30 झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं