नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आग का तांडव दो जगह देखने को मिला. दोनों ही घटना लोनी में हुई. पहली घटना में जहां गोदाम में आग लग गई तो वहीं दूसरी घटना में एक डेयरी में आग लग जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि आठ पशु भी इस आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने से पूरी डेयरी जलकर खाक हो गई.
आग लगने का दूसरा मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. जहां पर सुबह तड़के आग लगने की खबर आई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग को बुझाने में काफी समय लग गया. इस बीच 11 पशु डेरी में ही बंधे हुए थे, जिसमें आठ पशू जल गए. इस घटना में बुजुर्ग सतवीर सिंह की भी मौत हो गई जो आग में झुलस गए थे. बुजुर्ग के बेटे राजेंद्र ने बताया कि आग लगने की घटना में उनके पिता सतवीर की मौत हो गई है, जबकि कुछ पशु जल गए हैं. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची थी, जिन्होंने आग को बुझा लिया है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है, जो मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख