नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बीआरटी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक से आग लग गई. कार चालक ने गाड़ी रोक कर देखा तो उसमें छोटी सी आग की चिंगारी सुलगी हुई थी लेकिन आग धीमे-धीमे इतनी बढ़ गयी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई. तस्वीर राजधानी दिल्ली के बीआरटी रोड के पान सिंह एनक्लेव गेट नंबर 3 के सामने की है जहां देख सकते हैं की पूरी कार कैसे धू धू कर जल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कार चालक मालवीय नगर से बीआरटी रोड होकर जा रहे थे इतनी देर में ही छोटी सी आग की चिंगारी कार के अंदर से उन्हें निकालती दिखाई दी. इस दौरान उस रास्ते से जाने वाले एक व्यक्ति ने अपनी कार रोक कर बताया कि कार से धुआं निकल रहा है. जैसे ही पीड़ित कार से बाहर निकला. कार में आग की चिंगारी बढ़ गई और पूरी कार जलकर खाक हो गईं.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, चालक ने किसी तरह कूदकर बचाई अपनी जान
बताया जा रहा है कि कार पेट्रोल वाली थी. लोगों का कहना है कि तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची. हालांकि ट्रैफिक पुलिस करनी पूरी तरह से कर पर आग बुझाने की कोशिश करते हुए नजर आए. कार के ऊपर मिट्टी डाल रहे थे, लेकिन आग फिर भी नहीं बुझी और पूरी कार कुछ ही मिनट के अंदर जलकर खाक हो गई
मौके पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे. जब लोग वीडियो बना रहे थे तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने लोगों को वहां से हटाया क्योंकि कार में आग तेजी से बढ़ रही थी. इस दौरान कार के अंदर से पटाखे की आवाज भी आने लगी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को हटा दिया .बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से बीआरटी रोड लाजपत नगर की तरफ जा रही थी.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में गैरेज में रिपेयर हो रही कार में लगी भीषण आग, कारण की हो रही जांच