ETV Bharat / state

नोएडा: जेल से छूटकर आए पति ने किया पत्नी की हत्या का प्रयास, FIR दर्ज - जेल से छूट कर आने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट

नोएडा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. साथ ही उसने उसे जान से मारने की कोशिश भी की. आरोपी पति कुछ ही दिनों पहले जेल से छूट कर आया है.

d
c
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 8:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक पति जेल से छूट कर आने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी गिझौड़ गांव निवासी शिवकुमार से वर्ष 2017 में हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के समय से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. महिला के अनुसार कई बार उसके पति ने उसके ऊपर गरम चाय फेंकी. पीड़िता के अनुसार 4 साल पहले धोखाधड़ी के मामले में वह जेल गया. कुछ समय पहले वह जेल से छूट कर आया है.

पीड़िता के अनुसार, बीती रात को आरोपी शिवकुमार ने महिला के साथ मारपीट की तथा उसके ऊपर लोहे का ताला फेंक कर मारा, जिससे उसे गंभीर चोट आई. आरोपी ने महिला के मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने की कोशिश की. मीडिया सेल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गिरफ्तारी के लिए टीम लगाकर प्रयास किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध हालात में घर से मिला महिला का शव, घटना के बाद से पति फरार

नोएडा में पुलिस हिरासत से आरोपी हुआ फरार

नोएडा में मंगलवार को एक ड्रग तस्कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. दरअसल, आरोपी को नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था. इस दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया. इस मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, तथा एक होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुरी थाना पुलिस पर सिविल डिफेंसकर्मी को बेरहमी से पीटने का आरोप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक पति जेल से छूट कर आने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी गिझौड़ गांव निवासी शिवकुमार से वर्ष 2017 में हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के समय से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. महिला के अनुसार कई बार उसके पति ने उसके ऊपर गरम चाय फेंकी. पीड़िता के अनुसार 4 साल पहले धोखाधड़ी के मामले में वह जेल गया. कुछ समय पहले वह जेल से छूट कर आया है.

पीड़िता के अनुसार, बीती रात को आरोपी शिवकुमार ने महिला के साथ मारपीट की तथा उसके ऊपर लोहे का ताला फेंक कर मारा, जिससे उसे गंभीर चोट आई. आरोपी ने महिला के मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने की कोशिश की. मीडिया सेल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गिरफ्तारी के लिए टीम लगाकर प्रयास किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध हालात में घर से मिला महिला का शव, घटना के बाद से पति फरार

नोएडा में पुलिस हिरासत से आरोपी हुआ फरार

नोएडा में मंगलवार को एक ड्रग तस्कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. दरअसल, आरोपी को नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था. इस दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया. इस मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, तथा एक होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुरी थाना पुलिस पर सिविल डिफेंसकर्मी को बेरहमी से पीटने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.