नई दिल्ली: दिल्ली की जनता के लिए जनहित की योजनाएं बनाने से पहले उनकी रायशुमारी और उन योजनाओं को लागू करने के बाद उसका फीडबैक हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा गठित की गई फीडबैक यूनिट (FBU), दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए गले की फांस बन सकती है. इस फीडबैक यूनिट के गठन में भ्रष्टाचार और इसके जरिए जासूसी कराने की शिकायत के बाद मिले सबूतों के आधार पर, अब गृह मंत्रालय ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मंजूरी दे दी है. सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, यूनिट के लिए एक करोड़ रुपए का भी आवंटन किया गया था.
क्या है मामला: आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा गठित फीडबैक यूनिट के बेजा इस्तेमाल को लेकर सीबीआई की ओर से प्रारंभिक जांच की गई थी. जिसमें पाया किया गया कि दिल्ली सरकार ने अपनी योजनाएं लागू करने से पहले व बाद में फीडबैक लेने के लिए जो फीडबैक यूनिट बनाई है, उस यूनिट के जरिए आम आदमी पार्टी सरकार राजनीति की खुफिया जानकारी भी इकट्ठा कर रही है. दरअसल 12 जनवरी 2023 को सीबीआई ने सतर्कता विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें मनीष सिसोदिया के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम तहत मामला दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी मांगी गई थी.
फीडबैक यूनिट के गठन के पीछे सरकार की मंशा: 70 में से 67 विधानसभा सीटें जीतने के बाद फरवरी 2015 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो आप सरकार के पास जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए ढेरों चुनौतियां थी. वर्ष 2016 में आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी योजनाओं को लागू करने से पहले, दिल्ली की जनता की राय लेने के लिए एक फीडबैक यूनिट का गठन किया था. दिल्ली सरकार द्वारा अबतक चलाए गए '10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट', 'दिल्ली रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ', ऑड इवन योजना, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लागू करने के लिए 'स्विच दिल्ली', छात्रों के लिए मिशन बुनियाद, देश के मेंटर, बिजनेस ब्लास्टर, आम लोगों के लिए, दिल्ली सरकार आपके द्वार, परिवहन संबंधी सुविधाओं को लागू करने के लिए फैसले, सर्विस इन आरटीओ और दिल्ली की योगशाला जैसी योजनाओं के लिए इस फीडबैक यूनिट के जरिए राय और योजनाएं बनाकर लागू करने का दिल्ली सरकार का दावा है.
यहां से शुरू हुई गड़बड़ी और शिकायत: फीडबैक यूनिट का गठन फरवरी 2016 में किया था, इस यूनिट में तब 20 अधिकारी थे. फीडबैक यूनिट पर आरोपी है कि फरवरी से सितंबर 2016 तक उन्होंने राजनीतिक विरोधियों सहित अन्य की जासूसी की. इसमें विपक्षी पार्टियों के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री एव अन्य की जासूसी कराने की शिकायत को लेकर अंदेशा जताया गया था. यूनिट ने सरकार की योजनाओं आदि से जुड़े कार्यों के अलावा राजनीतिक खुफिया जानकारी भी इकट्ठा की. सीबीआई की जांच के बाद सबूत मिलने पर 12 जनवरी 2023 को एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट भेजी गई थी. वहीं यूनिट शुरू करने के उपराज्यपाल से अनुमति भी नहीं ली गई थी.
मनीष सिसोदिया की फौरी प्रतिक्रिया: गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की इजाजत के बाद, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, आम आदमी पार्टी के बढ़न पर और भी बहुत से केस किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच की मांग: उधर बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह केस एक साधारण भ्रष्टाचार का केस नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है. दिल्ली में आप फीडबैक यूनिट के माध्यम से एलजी हाउस, राजनीतिक पार्टियों और केंद्र सरकार की जासूसी करा रही है. उन्होंने सिसोदिया को गिरफ्तार करने की मांग की है. केजरीवाल सरकार द्वारा उपराज्यपाल की अनुमति या किसी अन्य अधिकारी की सलाह के बगैर ही फीडबैक यूनिट द्वारा संबंधित एजेंडा कैबिनेट में पेश करने की जगह जासूसी की सारी रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल को दी जाती थी.
यह भी पढ़ें-Delhi espionage case: बड़े नेताओं की जासूसी कराने के आरोप में मनीष सिसोदिया पर सीबीआई करेगी FIR
इसके अलावा बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि, सिक्रेट सर्विस फंड के नाम पर करोड़ों रुपये ट्रांसफर किया गया, लेकिन उन पैसों के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि, उस वक्त 700 लोगों की जासूसी की गई थी, जिसमें राजनीतिक दल के नेता, कुछ अधिकारी और मीडिया हाउस भी शामिल हैं. अब इसकी जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
यह भी पढ़ें-डीयू के 28 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी के गठन में देरी पर सिसोदिया ने कुलपति को लिखा पत्र