नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यमुनापार के शास्त्री पार्क पेट्रोल पंप के सामने बदमाशों ने फर्जी पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर 84 लाख रुपए लूट लिए. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया था. लेकिन, वारदात के 28 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.
पीड़ित की शिकायत के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला राहुल कुमार गौड़ ज्वेलर्स सिंधी मार्केट इटावा में अर्पित गौर के यहां सेल्समैन के रूप में काम करता है. वारदात के दिन 26 नवंबर को इटावा से वह बस से आनंद विहार आया. यहां उसको शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचकर मालिक के दोस्त को 84 लाख रुपए देना था.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस बनकर पान बहार कंपनी के कर्मचारी से लूटे थे 50 लाख, अब क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को दबोचा
पीड़ित मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो जैसे ही दोपहर में शास्त्री पार्क फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंचा. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक ऑटो के पास आए और ऑटो रुकवाने की कोशिश की. ऑटो ड्राइवर ने फ्लाई ओवर से नीचे उतरकर ऑटो रोक दिया. ऑटो रुकने पर बाइक सवार ने पुलिस वाला बताकर पूछा की चेकिंग चल रही है, गाड़ी क्यों नहीं रोका. फिर इधर-उधर की बातों में लगा दिया. उसी बाइक सवार दूसरा युवक ऑटो में रखा बैग अचानक निकाल लिया जिसमें 84 लाख रुपए रखा था. इस बैग को लेकर दोनों मौके से भाग गए.
राहुल ने इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. छानबीन के बाद पुलिस ने चोरी के तहत एफआईआर दर्ज किया. मामले में पुलिस CCTV की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. वहीं, कई सारे ज्वेलर्स और एसोसिएशन पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर इस मामले को सुलझाने की बात कही है.
अटेम्प्ट टू मर्डर का भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार: उत्तरी जिला की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर के एक मामले में भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया. आरोपी को तीस हजारी कोर्ट ने साल 2018 में भगोड़ा घोषित किया था. आरोपी पर उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने में आईपीसी की धारा 307 ओर 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस यहां विशेष अभियान चला रही है. आरोपी की पहचान मजहर के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ट्रैफिक पुलिस बनकर बदमाशों ने पान बहार कंपनी के कर्मचारी से लूटा 50 लाख, जांच में जुटी पुलिस