ETV Bharat / state

उम्मीदें 2023 : नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट को मिल जाएगा चौथा रनवे - एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए संसाधनों की कमी

नए साल में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर भीड़ और लंबी लाइनों से निजात दिलाने के उद्देश्य से जल्द चौथा रनवे चालू हो जाएगा. इसके साथ ही यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां पर 4 रनवे से हवाई उड़ानें होंगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर बंद कर चौथा रनवे तैयार हो चुका है. इससे फ्लाइटों की टेकऑफ और लैंडिंग शुरू हो जाएगी. अभी रनवे का कुछ काम बाकी है. इसके बाद डीजीसीए रनवे को कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए ग्रीन सिग्नल दे देगा. इसके शुरू होने से 24 घंटे में 15 सौ से अधिक फ्लाइट टेकऑफ और लैंड कर सकेंगी.

नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट को मिल जाएगा चौथा रनवे
नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट को मिल जाएगा चौथा रनवे
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 12:42 AM IST

नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीदें है. बीते साल में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर रेलवे स्टेशन जैसे नजारे को लेकर काफी शोर मचा. कोरोना महामारी के बाद 2020 और 2021 में दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या सीमित रही थी.

जनवरी 2022 से यात्रियों की संख्या में उछाल आना शुरू हुआ और गत सितंबर के बाद से यात्रियों की संख्या में उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हुई. दिसंबर आते-आते इस एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए संसाधनों की कमी पड़ने लगी. खासकर टर्मिनल 3 के अंदर यात्रियों की कतारें दिखने लगीं. समस्या को लेकर देश ही नहीं दुनिया भर में चर्चा हुई, क्योंकि दुनिया भर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक यहां आते हैं.

नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और लंबी लाइनों से निजात दिलाने के उद्देश्य से जल्द यहां चौथा रनवे चालू हो जाएगा. इसके साथ ही यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां 4 रनवे से हवाई उड़ानें होंगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर बंद कर चौथा रनवे तैयार हो चुका है. इससे फ्लाइटों की टेकऑफ और लैंडिंग शुरू हो जाएगी. अभी रनवे का कुछ काम बाकी है. इसके बाद डीजीसीए रनवे को कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए ग्रीन सिग्नल दे देगा. इसके शुरू होने से 24 घंटे में 15 सौ से अधिक फ्लाइट टेकऑफ और लैंड कर सकेंगी.

नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट को मिल जाएगा चौथा रनवे
नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट को मिल जाएगा चौथा रनवे

ये भी पढ़ेंः उपहार में मिले आभूषण पत्नी की निजी संपत्ति बिना अनुमति नहीं ले सकता पति: हाई कोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए इंतजार के समय को कम करने के लिए एक्सरे मशीनों की संख्या को 18 से बढ़ाकर 23 की अब तक की जानी है. इसके लिए टर्मिनल तीन के अंदर जगह बढ़ाने के लिए टर्मिनल मैनेजर और वीआईपी लाउंज को तोड़ा जा चुका है. अब सीआईएसएफ कमांडेंट का ऑफिस गिराया जाना है. यहां पर एक्सरे मशीनें लगाई जाएंगी. नए साल में यानी अब टर्मिनल 3 से बाहर जाते वक्त बीच रास्ते में एक फ्लाईओवर जैसा ब्रिज बनाया जा रहा है. यह 2.1 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड टैक्सी-वे होगा. इसके ऊपर से हवाई जहाज इधर से उधर आते जाते दिखाई देंगे और कारें इस ब्रिज के नीचे से फर्राटा भर सकेंगी.

दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर यात्रियों की जो कतारें लगीं, उसकी एक वजह टर्मिनल एक की अपनी क्षमता से आधा ही संचालित होना भी एक कारण सामने आ रहा है. मास्टर प्लान के तहत यहां टर्मिनल 1 पर यात्री क्षमता बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस कारण मौजूदा समय में टर्मिनल एक के आधे हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. अभी आधे हिस्से से ही यात्रियों का मूवमेंट होने के चलते भी टर्मिनल दो और तीन पर बोझ बढ़ गया है. नए साल के आखिर तक टर्मिनल का काम भी पूरा होने की उम्मीद है.

बता दें, इस वर्ष G-20 शिखर सम्मेलन होना है. इसके चलते भी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रही तमाम लंबित योजनाओं को हर हाल में मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शिखर सम्मेलन में दुनिया के 20 शक्तिशाली देशों के नेता और प्रतिनिधि पहुंचेंगे. देश की छवि धूमिल न हो इस वजह से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर काफी तेजी से सुविधाएं बहाल करने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2022, अनेक योजनाएं पूर्ण, करोड़ों का हुआ निवेश




नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीदें है. बीते साल में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर रेलवे स्टेशन जैसे नजारे को लेकर काफी शोर मचा. कोरोना महामारी के बाद 2020 और 2021 में दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या सीमित रही थी.

जनवरी 2022 से यात्रियों की संख्या में उछाल आना शुरू हुआ और गत सितंबर के बाद से यात्रियों की संख्या में उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हुई. दिसंबर आते-आते इस एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए संसाधनों की कमी पड़ने लगी. खासकर टर्मिनल 3 के अंदर यात्रियों की कतारें दिखने लगीं. समस्या को लेकर देश ही नहीं दुनिया भर में चर्चा हुई, क्योंकि दुनिया भर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक यहां आते हैं.

नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और लंबी लाइनों से निजात दिलाने के उद्देश्य से जल्द यहां चौथा रनवे चालू हो जाएगा. इसके साथ ही यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां 4 रनवे से हवाई उड़ानें होंगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर बंद कर चौथा रनवे तैयार हो चुका है. इससे फ्लाइटों की टेकऑफ और लैंडिंग शुरू हो जाएगी. अभी रनवे का कुछ काम बाकी है. इसके बाद डीजीसीए रनवे को कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए ग्रीन सिग्नल दे देगा. इसके शुरू होने से 24 घंटे में 15 सौ से अधिक फ्लाइट टेकऑफ और लैंड कर सकेंगी.

नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट को मिल जाएगा चौथा रनवे
नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट को मिल जाएगा चौथा रनवे

ये भी पढ़ेंः उपहार में मिले आभूषण पत्नी की निजी संपत्ति बिना अनुमति नहीं ले सकता पति: हाई कोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए इंतजार के समय को कम करने के लिए एक्सरे मशीनों की संख्या को 18 से बढ़ाकर 23 की अब तक की जानी है. इसके लिए टर्मिनल तीन के अंदर जगह बढ़ाने के लिए टर्मिनल मैनेजर और वीआईपी लाउंज को तोड़ा जा चुका है. अब सीआईएसएफ कमांडेंट का ऑफिस गिराया जाना है. यहां पर एक्सरे मशीनें लगाई जाएंगी. नए साल में यानी अब टर्मिनल 3 से बाहर जाते वक्त बीच रास्ते में एक फ्लाईओवर जैसा ब्रिज बनाया जा रहा है. यह 2.1 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड टैक्सी-वे होगा. इसके ऊपर से हवाई जहाज इधर से उधर आते जाते दिखाई देंगे और कारें इस ब्रिज के नीचे से फर्राटा भर सकेंगी.

दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर यात्रियों की जो कतारें लगीं, उसकी एक वजह टर्मिनल एक की अपनी क्षमता से आधा ही संचालित होना भी एक कारण सामने आ रहा है. मास्टर प्लान के तहत यहां टर्मिनल 1 पर यात्री क्षमता बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस कारण मौजूदा समय में टर्मिनल एक के आधे हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. अभी आधे हिस्से से ही यात्रियों का मूवमेंट होने के चलते भी टर्मिनल दो और तीन पर बोझ बढ़ गया है. नए साल के आखिर तक टर्मिनल का काम भी पूरा होने की उम्मीद है.

बता दें, इस वर्ष G-20 शिखर सम्मेलन होना है. इसके चलते भी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रही तमाम लंबित योजनाओं को हर हाल में मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शिखर सम्मेलन में दुनिया के 20 शक्तिशाली देशों के नेता और प्रतिनिधि पहुंचेंगे. देश की छवि धूमिल न हो इस वजह से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर काफी तेजी से सुविधाएं बहाल करने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2022, अनेक योजनाएं पूर्ण, करोड़ों का हुआ निवेश




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.