नई दिल्ली: दिल्ली का व्यवसायिक हब कहे जाने वाले चांदनी चौक में बाहर से आने वाले व्यापरियों के साथ लूट की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस व व्यापरियों के संयुक्त प्रयास से सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई.
प्रदर्शनी में एक डिवाइस को दिखाया गया, जिसे बैग में लगाने के साथ ही नोटों की गड्डी के बीच में भी रखा जा सकता है. यह डिवाइस सामान की लूट होने पर उसकी लोकेशन आपके फोन पर बताती रहेगी. इससे पुलिस को लोकेशन पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद करने में भी आसानी होगी. इस डिवाइस में कई फीचर मौजूद हैं जैसे-
1. रियल टाईम ट्रैकिंग सिस्टम
2. डिवाइस से पांच मीटर दूरी तक की आवाज सुन सकते हैं
3. बैटरी चार्जिंग की 2 से 22 दिन तक चलेगी
4. एंड्रायड व आईओएस डिवाइस पर बोल्ट रोडकास्ट ऐप डाउनलोड कर लाइव लोकेशन देख सकते हैं
5. डिवाइस की मॉनिटरिंग सैटेलाइट द्वारा होती है.
6. डिवाइस की लोकेशन पूरे भारत मे कहीं भी रहकर देख सकते हैं
7. मल्टीपल रिपोर्ट्स & नोटिफिकेशन
8. इंटरनेट किसी कारण बंद हो जाये तो सैटेलाइट के द्वारा रूट स्टोर होता रहेगा.
9. दोबारा इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही रिकॉर्ड किया हुआ डाटा सहित मैप मे सारा रूट दिखने लगेगा
बुलियंस ज्वेलर्स एसोसिएशन प्रमुख योगेश सिंघल एवं दिल्ली पुलिस का लक्ष्य है कि लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम लोग जिम्मेदार नागरिक बने और सुरक्षित रहें.