नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा संचालित दिल्ली के दूसरे बड़े अस्पताल सफदरजंग में मंगलवार से मरीजों को शाम की ओपीडी की सुविधा मिलनी शुरू होगी. शाम की ओपीडी की सुविधा शुरू करने वाला सफदरजंग दिल्ली का पहला अस्पताल है. अब यहां सुबह और शाम दोनों समय की ओपीडी में मरीजों को इलाज मिलेगा. अभी तक सुबह की ओपीडी में 8:00 बजे से 11:30 बजे तक पंजीकरण करके मरीजों का पर्चा बनाया जाता था, जिसके बाद मरीज डॉक्टर को दिखाते थे. इसके बाद जो भी मरीज 11:30 बजे के बाद अस्पताल पहुंचते थे उनका पर्चा नहीं बन पाता था, जिससे उन्हें परेशान होकर लौटना पड़ता था.
अब मंगलवार से शाम की ओपीडी की सुविधा के लिए दोपहर 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मरीज पंजीकरण करा कर अपना पर्चा बनवा सकते हैं. इस दौरान 12 बजे से शाम छह बजे तक डॉक्टर इन मरीजों को परामर्श देंगे. अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि जो मरीज सोमवार को सुबह की ओपीडी में पंजीकरण कराने से वंचित रह गए थे, वे मंगलवार को सुबह या दोपहर को पंजीकरण कराकर ओपीडी में डॉक्टर को दिखा सकते हैं. शाम की ओपीडी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बने मेक शिफ्ट सेंटर में दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक चलेगी. अभी शुरुआत में मेडिसन, सर्जरी और पीडियाट्रिक की सुविधाएं शाम की ओपीडी में मिलेगी. उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल में शाम की ओपीडी की सुविधा का उद्घाटन हुआ था. लेकिन, उस दिन शाम की ओपीडी की सुविधा शुरू नहीं हो सकी थी.
एम्स के बाद दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा मरीज आते हैं. इन मरीजों में दिल्ली ही नहीं दिल्ली से सटे हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मरीज भी बड़ी संख्या में होते हैं. अस्पताल में सुबह की ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए लोग सुबह छह बजे से ही लाइन लगा लेते हैं. शाम की ओपीडी शुरू होने से कामकाजी लोग अपने ऑफिस और काम से लौटकर भी ओपीडी में दिखा सकेंगे. उन्हें अब सफदरजंग की ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें : सफदरजंग अस्पताल में अगले माह से शुरू होगी शाम की ओपीडी, इस तरह का पहला सरकारी अस्पताल होगा