नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि राजनीतिक दल किन मुद्दों पर चुनावी मैदान में हैं और जनता की उम्मीदों को किस तरह से अपने घोषणापत्र में उतार रहे हैं. हम इस खास पेशकश में कई पार्टियों के नेताओं से सवाल-जवाब कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमने कांग्रेस नेता हारून यूसुफ से बातचीत की.
कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने शीला दीक्षित सरकार के समय कई मंत्रालय संभाले. वे बल्लीमारान से 5 बार विधायक चुने गए.
अब फिर विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. हमारा सवाल था कि कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है. इस पर उन्होंने शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया और कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार ने जो काम किया वो अद्वितीय है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो काम किया उसे देखते हुए ही दिल्लीवासियों ने 15 साल तक अपना भरोसा बनाए रखा. दिल्ली वासी एक बार फिर कांग्रेस को मौका देंगे और इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हारून यूसुफ ने आम आदमी पार्टी सरकार और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता को झूठ परोसते हैं. वो उन कामों को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने किए ही नहीं.