नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ रुपए की फर्जीवाडा मामले के मुख्य आरोपी मनु पोला उर्फ भोला को पुलिस खोज नहीं पाई है. फरारी के चलते उस पर ईनाम घोषित किया गया. अब पुलिस ने उसके फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग जाने की आशंका जताई है. वहीं, इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है. ईओडब्ल्यू में जांच भेजने के पीछे डीजीपी का सरर्कुलर माना जा रहा है.
एफडी घोटाले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तारी: एफडी घोटाला मामले में थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान अब्दुल खादिर, राजेश बाबू, मुरारी जाटव, सुधीर चौधरी, राजेश कुमार पांडेय के रूप में की गई थी. सभी आरोपितों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, पुलिस मुख्य आरोपी कोलकता निवासी मनु पोला उर्फ भोला को नहीं पकड़ पाई है.
मनु पोला को पकड़ने के लिए कोलकाता गई थी पुलिस: नोएडा पुलिस मनु पोला को पकड़ने के लिए कोलकाता में उसके आवास पर पहुंची, लेकिन शातिर दिमाग होने के चलते वह फरार हो गया. पुलिस जिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसके पास पहुंच रही थी, वह मोबाइल नंबर कोलकाता पहुंचने के साथ ही बंद हो गया. जिसके चलते आरोपी के आगे की लोकेशन नहीं मिल पाई. पुलिस उसके तलाश में पूरे एक सप्ताह तक कोलकाता में रही और जगह-जगह पर दबिश देकर पकड़ने का प्रयास किया पर हाथ खाली रहे.
प्राधिकरण की आंतरिक जांच अभी भी जारी: इस मामले में प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर गठित जांच टीम की रिपोर्ट के बाद प्राधिकरण के मुख्य वित्त अधिकारी मनोज सिंह को निलंबन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसका जवाब उन्होंने सीईओ को दे दिया, लेकिन सीईओ उस जवाब से संतुष्ट नहीं है. उनके निलंबन के लिए शासन स्तर पर एक पत्र लिखा है. जिस पर जल्द कार्रवाई होने की बात कही जा रही हैं.
कोलकाता की मिठाइयां अधिकारियों में बंटी: पुलिस सूत्रों की मानें तो मनु पोला की तलाश में पुलिस सप्ताह भर तक कोलकाता में रही, लेकिन वह नहीं पकड़ा जा सका, तो वहां की मशहूर मिठाइयां खरीदी गई और यहां लाकर विभाग के कई सीनियर और जूनियर लोगों में बांटी गई. नोएडा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मनु पोला के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है, पर आशंका है कि उसके द्वारा फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश निकल गया होगा.
पुलिस अधिकारी का बयान: एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मनु पोला नोएडा में फ्रॉड करने के साथ ही कोलकाता, दिल्ली, यूपी सहित अन्य कई राज्यों में भी धोखाधड़ी किया है. वहीं नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंद्रे ने बताया कि फरार मनु पोला की तलाश जारी है. बहुत कुछ इनपुट पर काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द सफलता मिलेगी. वहीं, मामला दो सौ करोड़ के फर्जीवाडे का है. ऐसे में इसकी जांच ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया भी चल रही है. जो जल्द ट्रांसफर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: