नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून की डरावनी दस्तक से हर किसी का दिल दहल गया. बीते कुछ दिनों से यमुना के बढ़े जलस्तर ने तटीय इलाकों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. तेज बारिश के कारण सड़कों और कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी गई. इससे बहुत से लोगों की गाड़ियां खराब हो गई. वहीं यमुना की बाढ़ में कइयों की गाड़ियां पूरी डूब गई. वहीं कई लोगों की नई गाड़ियों के इंजन पानी में डूबने से सीज हो गए. करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ.
दिल्ली में मजनू का टीला, मोनेस्ट्री और सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में पानी भर गया था. यहां से बहुत सी ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसमें गाड़ियां पानी में डूबी दिखाई दी. बरसात के दिनों में तमाम गाड़ियां चलते-चलते बंद हो जाती है. सड़कें गीली होने से गाड़ियों के फिसलने का भी डर रहता है. कार या बाइक से दफ्तर आने-जाने वालों के मन में हमेशा डर बना रहता है कि कहीं गाड़ी रास्ते में रुक जाए, तो क्या करेंगे? आज इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि अगर बारिश या जल भराव की स्थिति में गाड़ी बंद हो जाए, तो किस तरह के एहतियात बरतने चाहिए.
ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसिडेंट रहे नरेंद्र मदन ने बताया कि अगर बारिश के दिनों में जलभराव के कारण अचानक 4 पहिया वाहन बंद हो जाए तो उसको कभी भी स्टार्ट करने की भूल न करें. बार-बार स्टार्ट करने से इंजन में पानी चला जाता है. इससे गाड़ी का इंजन सीज भी हो सकता है.
चार पहिया वाहन बंद हो जाए तो क्या करें?
- अगर गाड़ी स्टार्ट नहीं होती तो किसी मैकेनिक की मदद लें.
- एग्जॉस्ट में पानी न जाने दें
- एग्जॉस्ट में पानी जाने से इंजन खराब हो जाता है, इसलिए इसे पानी से बचाकर चलें..
- अगर किसी जगह खूब पानी भरा हो, तो गाड़ी को किसी सेफ जगह पर पार्क कर दें.
- गाड़ी में पानी भरने लगा, तो गाड़ी से बाहर आ जाएं. इस सिचुएशन में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और गाड़ी लॉक हो सकती है.
इमरजेंसी में खिड़की तोड़े: पानी भरने से अगर गाड़ी लॉक हो गई है. आप बाहर नहीं आ पा रहे, तो खिड़की तोड़ दें. गाड़ी में छोटा हथौड़ा रखें, जो ऐसी सिचुएशन में काम आ सकता है. अगर गाड़ी में हथौड़ा नहीं है तो हेडरेस्ट के रॉड से शीशे तोड़ सकते हैं.
पानी निकलने के बाद क्या करें?: अगर आपकी गाड़ी पानी से बाहर आ गई, तो तत्काल उसका मोबिल ऑयल और फिल्टर बदलवा दें. इससे आपकी गाड़ी का इंजन सुरक्षित रहेगा. ये दोनों काम करवाने के बाद गाड़ी को कुछ समय तक स्टार्ट न करें. एक दिन के लिए गाड़ी का बोनट खुला छोड़ दें, जिससे उसके अंदर भीग चुके तार अच्छे से सूख जाए.
गाड़ी स्टार्ट करने की जल्दी न करें: गाड़ी को तभी दोबारा स्टार्ट कारण चाहिए, जब उसका मोबिल ऑयल और फिल्टर चेंज हो जाए. अगर ऐसा नहीं किया, तो गाड़ी को स्टार्ट करते ही भारी नुकसान हो सकता है.
सभी पार्ट्स का कोटिंग जरूरी: बारिश के मौसम में गाड़ी के इंजन और सभी अंडर पार्ट्स की कोटिंग जरूर करवानी चाहिए. इससे गाड़ी में जंग लगने की गुंजाइश न के बराबर हो जाती है. यदि ऐसा नहीं कराया गया, तो गाड़ी में जंग लगना शुरू हो जाता है.
एक बार सर्विसिंग जरूरी: अगर आपकी गाड़ी ज्यादा देर तक पानी में फंसी हुई थी, तो एक बार उसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं. इससे आप की गाड़ी की पूरी जांच हो जाएगी. फिर आप बेफिक्र होकर गाड़ी चला सकते हैं.
दो पहिया वाहनों के लिए क्या करें?: टू व्हीलर सर्विसिंग और इसके पार्ट्स को बदलने का दिल्ली में मुख्य बाजार करोलबाग में है. यहां बुलेट बाइक से संबंधित सभी काम करने वाले मैकेनिक बाबा चौहान से 'ETV भारत' ने बारिश या जलभराव में बाइक बंद होने के बाद किन एहतियातों को बरतना चाहिए, इस पर चर्चा की.
चौहान बाबा ने बताया, सबसे पहली बात तो बारिश या जलभराव में किसी भी टू व्हीलर को बहुत धीमी गति में चलाना चाहिए. क्योंकि सड़क पर पानी भरा होने के कारण वहां मौजूद गड्ढों का पता नहीं लगता है. इसके अलावा अगर आप अचानक गिर भी जाते हैं, तो आपको चोट कम या नहीं के बराबर आएगी.
अगर टू व्हीलर बंद हो जाए तो क्या करें?
- बारिश और जलभराव में बाइक बंद हो जाए, तो सबसे पहले वाहन को बंद करके उसे ढकेल कर सुरक्षित जगह ले जाएं. इसके बाद यदि साइलेंसर में पानी चला गया हो, तो गाड़ी को आगे की ओर से उठा कर साइलेंसर से पानी निकल दें. उसके बाद ही गाड़ी को स्टार्ट करें.
- अगर आप की गाड़ी के पहिए 70 फीसदी से ज्यादा घिस चुके हैं, तो गाड़ी को बारिश में निकलने से बचें. अगर ऐसी हालत में भी निकलना जरूरी है, तो पहले पहिए को बदलवाएं. क्योंकि, बारिश और जलभराव में इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि सड़क कैसी है? ऐसी स्थिति में बाइक फिसलने का खतरा बढ़ जाता है.
- अगर अपने टू व्हीलर की उम्र लंबी करनी हैं, तो मानसून में बाइक निकलने से पहले उसके इंजन और अंडर बॉडी पार्ट्स पर सेफ्टी स्प्रे जरूर करवाएं. इससे बाइक में जंग लगने की गुंजाइश कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली सरकार बाढ़ पीड़ित परिवारों को देगी 10 हजार का मुआवजा, शुरू हुआ सर्वे
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम