नई दिल्ली: ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश भर की मस्जिदों में लोगों के जुटने और नमाज पढ़े जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के जामा मस्जिद में भी आज सुबह ईद के मौके पर नमाज़ पढ़ी गई. इस दौरान भारी संख्या में लोग जुटे. लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं ईद के मौके पर बाजार भी गुलजार दिखे. जामा मस्जिद आसपास के इलाके में बाजारों में काफी भीड़ देखी गई.
ये भी पढ़ें: Uphaar Fire Case: सबूतों से छेड़छाड़ मामले की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकारा, 18 जुलाई को सुनवाई
आपको बता दें कि रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. मोहम्मद पैगंबर के मक्का से प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ. ऐसा माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया था. इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मीठे पकवान जैसे सेवई, मिठाई आदि पकवान बनते हैं. घर आए मेहमानों को मीठी सेवई खिलाई जाती है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Waterlogging: मानसून में जलभराव रोकने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान, युद्धस्तर पर चल रहा काम