नई दिल्लीः इस वर्ष से विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में बदले हुए नियम के तहत छात्रों का एडमिशन होगा. इसको लेकर दिल्ली सरकार के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की तैयारियों के लिए फ्री कोचिंग दी गई है. इधर, एंट्रेंस परीक्षा से पहले उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कौटिल्य सर्वोदय विद्यालय, चिराग एन्क्लेव में छात्रों से प्रवेश परीक्षा की तैयारियों पर बात की. विद्यार्थियों के अनुभव जानने की कोशिश की और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को टिप्स भी दिए.
ये भी पढ़ें-जेएनयू में हॉस्टल की कमी और सुरक्षा की समस्या से सब परेशान : एबीवीपी
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस वर्ष से पहली बार देश में उच्च शिक्षा के लिए दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इधर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बहुत से छात्र ऐसे हैं जो एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करना चाहते हैं. लेकिन पैसे के अभाव में कोचिंग संस्थानों की उच्च फीस नहीं भर सकते हैं, ऐसे विद्यार्थियों के लिए कई स्कूलों ने मदद का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दक्षिणी-पूर्वी जिले के स्कूलों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के स्कूलों में लगभग पांच हजार छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिनों की सीयूईटी की प्रीप्रेटरी क्लास का आयोजन किया गया. छात्रों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का अभ्यास कराया गया. इसके लिए टीचर्स ने मिलकर सभी स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट कराए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे बच्चों में टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस मैनेजमेंट के स्किल्स आए हैं और लगातार प्रैक्टिस ने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक के.एस उपाध्याय, शिक्षा उप निदेशक, दक्षिण - पूर्वी दिल्ली डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. सीएस वर्मा प्रिंसिपल कॉटिल्या सर्वोदय विद्यालय सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.