नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में समिति के सदस्य और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में बजट को लेकर चर्चा होनी थी.
बैठक स्थगित होने पर ली क्लास..!
बैठक स्थगित होने के बाद प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी खोटी सुनाई. प्रवेश शर्मा ने कहा कि निगम की सबसे प्रमुख कमेटी की बैठक का भी निगम अधिकारी महत्व नहीं देते हैं. प्रवेश शर्मा ने कहा कि ज्यादातर बैठक में कमिश्नर मौजूद नहीं रहते साथ ही दूसरे अधिकारी भी बैठक से गायब रहते हैं.
नेता सदन पहले भी उठा चुके हैं मुद्दा
नेता सदन ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी कई बैठकों में निगम अधिकारियों के नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाया गया है. इसके बावजूद निगम अधिकारी के रवैये में सुधार नहीं हो रहा है.