नई दिल्ली: दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को कल या परसो गिरफ्तार किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह दावा किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सूत्रों से पता चला कि आज सुबह 7 बजे ईडी को मुख्यमंत्री की गिफ्तारी के लिए आना था. यह बात लीक हो गई. अब कल या परसो गिरफ्तारी के लिए आ सकते हैं. ईडी कहती है कि जांच में सहयोग करें. जांच में सहयोग कर रहे मनीष सिसोदिया को 1 साल से जेल में रखा है. जबकि उन्होंने पूरा सहयोग किया था. सहयोग का मतलब यह है कि जेल चले जाएं?"
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पूरे देश में चर्चा है कि केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है. 2 साल से हल्ला हो रहा है कि शराब घोटाला हो गया. सैकड़ों जांच हो गई, लेकिन कोई सुबूत आज तक नहीं मिला. अब यह अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाह रहे हैं, जिससे लोकसभा चुनाव में वे प्रचार न कर सकें और बीजेपी को फायदा मिल सके. बीजेपी कहती है कि कानून के तहत एजेंसियां अपना काम कर रही है. लेकिन जो नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए हां कह देता है तो इनके खिलाफ जांच बंद कर दी जाती है."
भारद्वाज का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का दूसरा नाम हैं. उन्होंने इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी ठुकराया. आराम की जिंदगी ठुकराई. उनकी ईमानदारी के बदौलत आज आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है. भारतीय जनता पार्टी के पेट में इसलिए दर्द है क्योंकि अरविंद केजरीवाल को ईमानदार माना जा रहा है. इसलिए नोटिस भेजे जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल झूठ साबित हो जाए या भारतीय जनता पार्टी के साथ आ जाएं. यदि चौथा समन आता है और वह लीगल होगा तो उसकी जांच का सहयोग किया जाएगा.