नई दिल्ली: भूकंप के झटकों से एक बार फिर दिल्ली दहल गई है. शुक्रवार शाम 9:08 पर दिल्ली के अधिकतर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया जा रहा है. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है.
बताया गया कि इसका केंद्र जमीन के महज 3.3 किलोमीटर भीतर था. शायद यही कारण है के झटके कहीं अधिक तेज थे.
लॉकडाउन के दौरान यह लगातार पांचवी बार है जबकि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
जानकार इससे पहले ही चेता चुके हैं कि भविष्य में अभी दिल्ली में भूकंप आ सकता है. ऐसे में लोगों को भूकंप से जुड़ी सावधानियों को ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है.