नई दिल्ली: डीएमआरसी शुरू से ही मेट्रो से आपके घर एवं दफ्तर तक लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पहले मेट्रो स्टेशनों पर साइकल एवं युलु बाइक की सुविधा शुरू की गई थी, वहीं अब मेट्रो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक स्कूटी की सेवा भी शुरू की गई है.
फिलहाल चार मेट्रो स्टेशनों से इसकी शुरुआत की गई है, जिसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको मामूली कीमत चुकानी होगी.
'लोगों से मिल रहा है अच्छा फीडबैक'
डीएमआरसी सूत्रों ने बताया की मेट्रो में सफर करना बेहद आसान है, लेकिन स्टेशन से घर एवं दफ्तर को जोड़ना एक बड़ी चुनौती है. इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर डीएमआरसी काम कर रही है. इसके तहत पहले कई मेट्रो स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए साइकिल सेवा शुरू की गई थी. कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक युलु बाइक की सेवा भी दर्जन भर स्टेशनों पर शुरू की गई है. इसका काफी अच्छा रिस्पांस लोगों के बीच देखने को मिल रहा है.
इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी कनेक्टिविटी
लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने कुछ मेट्रो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक स्कूटी उतारी हैं. लोग अपने दस्तावेज देकर यहां से इलेक्ट्रिक स्कूटी ले सकेंगे. इस्तेमाल करने के बाद इसे दूसरे स्टैंड पर वापस दिया जा सकता है. फिलहाल यह स्कूटी विश्वविद्यालय, मंडी हाउस, द्वारका सेक्टर 9 और नेहरू एनक्लेव मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी. इसके लिए मामूली किराया रखा गया है जो यात्री को चुकाना होगा. इसके चार्जिंग की व्यवस्था भी मेट्रो स्टेशन के पास की गई है.
'प्रदूषण और ट्रैफिक में आएगी कमी'
डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए किए जा रहे प्रयास से एक तरफ जहां प्रदूषण में कमी आएगी तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए डीएमआरसी के मेट्रो स्टेशनों से साइकिल, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की सेवा मिल रही है, जिससे ना तो जाम लगेगा और ना ही प्रदूषण होगा.