नई दिल्ली: बीट पुलिसिंग को दिल्ली पुलिस का काफी अहम हिस्सा माना जाता है. अब इसी दिशा में वर्षों से चली आ रही बीट बुक रजिस्टर परंपरा को बदलते हुए दिल्ली पुलिस के कई थानों में बहुत जल्द ई बीट बुक सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसमें बीट कांस्टेबल को सेलफोन दिए जाएंगे.
सभी डाटा होंगे फीड
कमला मार्केट थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी के समय हर थाने में बीट कांस्टेबल होते हैं. जो अपने साथ बीट रजिस्टर रखते हैं. किसी भी मामले की जानकारी उसी बीट रजिस्टर में दर्ज की जाती है. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुनिंदा थानों में ई बीट बुक सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. जिसके अंतर्गत सभी बीट कांस्टेबल को आधुनिक सेलफोन दिए जाएंगे, जिसमें उनके बीट से संबंधित सभी अपराधियों और गणमान्य लोगों का डाटा फीड रहेगा. ताकि जरूरत पड़ने के वक्त किसी से भी संपर्क किया जा सके. इतना ही नहीं बीट कांस्टेबल के नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने के समय लोग आसानी से उनसे संपर्क कर सके.
लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा
कमला मार्केट थाने के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल में बीट कांस्टेबल के समक्ष सबसे ज्यादा मुश्किल होती है, क्योंकि बीट कांस्टेबल आमतौर पर लोगों से मिलते मिलते रहते हैं. साथ ही बीट रजिस्टर का वजन भी काफी ज्यादा होता है जिससे बीट कांस्टेबल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब इसी को ध्यान में रखते हुए ई बीट बुक सुविधा लांच की जा रही है और इसकी शुरुआत सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्केट थाने से हो रही है.