नई दिल्ली: कपिल मिश्रा ने गुरुवार शाम एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने चांद बाग के स्थानीय आम आदमी पार्टी के एक नेता की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यही नेता है, जो कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या करने के लिए भीड़ को लेकर आया था.
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद दुर्गेश पाठक ने इसपर आपत्ति जताई और उनसे ट्वीट डिलीट करने को कहा. ऐसा न करने पर लीगल एक्शन लेने तक की बात कही.
कपिल मिश्रा ने दी थी चुनौती
कपिल मिश्रा ने दुर्गेश पाठक की इस धमकी के बावजूद ट्वीट नहीं डिलीट किया और उसके जवाब में इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और अमानतुल्लाह खान से भी जोड़ दिया और साथ में ताहिर हुसैन के साथ हुई उनकी बातचीत को पब्लिक करने की चुनौती दे दी.
48 घण्टे में दें जवाब
इस पूरे मसले पर अब दुर्गेश पाठक की तरफ से उनके वकील ने कपिल मिश्रा को लीगल नोटिस भेजा है. इस लीगल नोटिस में कहा गया है कि कपिल मिश्रा के ट्वीट ने दुर्गेश पाठक की छवि को नुकसान पहुंचाया है और इसलिए 48 घंटे में कपिल मिश्रा जवाब दें कि उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा क्यों न किया जाए.
कपिल की सीट से चुनाव लड़े थे दुर्गेशगौरतलब है कि दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के पीएससी सदस्य हैं. दुर्गेश पाठक ने हाल के विधानसभा चुनाव में उसी करावल नगर से चुनाव लड़ा था, जहां से कपिल मिश्रा विधायक रह चुके हैं. हालांकि न तो वे करावल नगर से जीत सके और न ही सीट बदलकर मॉडल टाउन से चुनाव लड़े कपिल मिश्रा. हाल की दिल्ली हिंसा को लेकर कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर हैं.