नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी की हुई मुलाकात को लेकर विश्वविद्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव
इसे भी पढ़ें- दिल्ली दंगे के बाद मजबूती से खड़ा हुआ भारतीय समाज
विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों की दी जानकारी
दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा गया कि इस मुलाकात के जरिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों से उन्हें अवगत कराया है. साथ में दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में भी उन्हें बताया गया.
इसे भी पढ़ें- उमर खालिद समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ तीसरी चार्जशीट पर सुनवाई कल
इसे भी पढ़ें- टूलकिट मामले की आरोपी निकिता जैकब ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की