ETV Bharat / state

DU UG ADMISSION: एनसीवेब ने लड़कियों के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, जानें कितना कम हुआ कट ऑफ - नॉन कॉलिजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध नॉन कॉलिजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने (DU UG ADMISSION) दाखिला के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार मेधा सूची में आने वाली छात्राएं 4 नवंबर तक दाखिला ले सकती हैं.

DU UG ADMISSION: एनसीवेब ने लड़कियों के लिए जारी की दूसरी लिस्ट
DU UG ADMISSION: एनसीवेब ने लड़कियों के लिए जारी की दूसरी लिस्ट
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:16 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध नॉन कॉलिजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने ‌अपनी दूसरी कट ऑफ जारी कर दी (NCweb released second list) है. इसके तहत दाखिला 2 नवंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. यहां 4 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक दाखिला लिया जा सकेगा. फीस भुगतान 6 नवंबर तक हो पाएगा. छात्राएं डीयू के दाखिला पोर्टल व एनसीवेब की वेबसाइट पर कट ऑफ को देख सकती हैं.

ये भी पढ़ें :- JNU PHD ADMISSION: पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू

कट ऑफ में 3 से 7 फीसदी की गिरावट : विश्वविद्यालय की तरफ से जारी दूसरी कट ऑफ लिस्ट में बी-कॉम और बीए पाठ्यक्रमों में 3 से 7 फीसदी की गिरावट ‌देखने को मिली है. ये गिरावट अदिति और भगिनी निवेदिता कॉलेजों में देखी गई है. गौरतलब है कि एनसीवेब के मिरांडा हाउस सेंटर पर सर्वाधिक 92 फीसदी कट ऑफ बी-कॉम में वहीं हंसराज कॉलेज में 91 फीसदी, जीसस एंड मैरी कॉलेज में 90 फीसदी, मैत्रेयी कॉलेज में 89 फीसदी है.

मिरांडा हाउस का 91 फीसदी है कट ऑफ : मिरांडा हाउस में इसी प्रोग्राम के लिए ओबीसी श्रेणी की कट ऑफ 87 फीसदी, एससी की 83 फीसदी, एसटी की 80, ईडब्लयूएस की 85 और पीडब्लयूडी की 80 फीसदी है. सभी सेंटरों पर ओबीसी का कट ऑफ 75-87 के बीच है. एससी श्रेणी के लिए सबसे कम कट ऑफ 70 फीसदी अदिति महाविद्यालय और एसटी श्रेणी की 69 फीसदी रही है. बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस), कॉम्बिनेशन की सामान्य श्रेणी के लिए मिरांडा हाउस ने सबसे अधिक 91 फीसदी और हंसराज कॉलेज सेंटर की कट ऑफ 90 फीसदी निकाली गई है. बीए प्रोग्राम हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस कोर्स कॉम्बिनेशन के लिए सर्वाधिक 90 फीसदी कट ऑफ मिरांडा हाउस व हंसराज कॉलेज ने 89 फीसदी जारी की है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेनो में सीएम योगी ने योट्टा डेटा सेंटर का किया उद्घाटन, 39 हजार करोड़ का होगा निवेश

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध नॉन कॉलिजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने ‌अपनी दूसरी कट ऑफ जारी कर दी (NCweb released second list) है. इसके तहत दाखिला 2 नवंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. यहां 4 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक दाखिला लिया जा सकेगा. फीस भुगतान 6 नवंबर तक हो पाएगा. छात्राएं डीयू के दाखिला पोर्टल व एनसीवेब की वेबसाइट पर कट ऑफ को देख सकती हैं.

ये भी पढ़ें :- JNU PHD ADMISSION: पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू

कट ऑफ में 3 से 7 फीसदी की गिरावट : विश्वविद्यालय की तरफ से जारी दूसरी कट ऑफ लिस्ट में बी-कॉम और बीए पाठ्यक्रमों में 3 से 7 फीसदी की गिरावट ‌देखने को मिली है. ये गिरावट अदिति और भगिनी निवेदिता कॉलेजों में देखी गई है. गौरतलब है कि एनसीवेब के मिरांडा हाउस सेंटर पर सर्वाधिक 92 फीसदी कट ऑफ बी-कॉम में वहीं हंसराज कॉलेज में 91 फीसदी, जीसस एंड मैरी कॉलेज में 90 फीसदी, मैत्रेयी कॉलेज में 89 फीसदी है.

मिरांडा हाउस का 91 फीसदी है कट ऑफ : मिरांडा हाउस में इसी प्रोग्राम के लिए ओबीसी श्रेणी की कट ऑफ 87 फीसदी, एससी की 83 फीसदी, एसटी की 80, ईडब्लयूएस की 85 और पीडब्लयूडी की 80 फीसदी है. सभी सेंटरों पर ओबीसी का कट ऑफ 75-87 के बीच है. एससी श्रेणी के लिए सबसे कम कट ऑफ 70 फीसदी अदिति महाविद्यालय और एसटी श्रेणी की 69 फीसदी रही है. बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस), कॉम्बिनेशन की सामान्य श्रेणी के लिए मिरांडा हाउस ने सबसे अधिक 91 फीसदी और हंसराज कॉलेज सेंटर की कट ऑफ 90 फीसदी निकाली गई है. बीए प्रोग्राम हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस कोर्स कॉम्बिनेशन के लिए सर्वाधिक 90 फीसदी कट ऑफ मिरांडा हाउस व हंसराज कॉलेज ने 89 फीसदी जारी की है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेनो में सीएम योगी ने योट्टा डेटा सेंटर का किया उद्घाटन, 39 हजार करोड़ का होगा निवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.