नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 दिसंबर से तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) शुरू होगी. वहीं ओबीई परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को काफी सहूलियत दी गई है. उन्हें परीक्षा के लिए 6 घंटे का समय दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर दिव्यांग छात्र चाहे तो वह स्क्राइब/राइटर की सुविधा भी ले सकते हैं.
दिव्यांग छात्रों को मिलेगा 6 घंटे का समय
डीन एग्जामिनेशन प्रोसेसर डीएस रावत ने कहा कि ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा देने के लिए दिव्यांग छात्रों को 6 घंटे का समय मिलेगा, जिसमें 3 घंटे का समय परीक्षा देने के लिए होगा. इसके अलावा हर घंटे के हिसाब से 20 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्र को 1 घंटे प्रश्न पत्र डाउनलोड और अपलोड करने के लिए मिलेगा. इन सभी के अलावा 1 घंटे और अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
दिव्यांग कॉलेज के संसाधनों का कर सकेंगे उपयोग
डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने कहा कि ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में जो दिव्यांग छात्र कॉलेज के संसाधन का प्रश्न पत्र डाउनलोड और अपलोड करने के लिए लेना चाहते हैं. वह सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कॉलेज के संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा अगर दिव्यांग छात्र चाहे, तो वह स्क्राइब या राइटर की सुविधा भी ले सकते हैं, लेकिन उन्हें कॉलेज प्रशासन के संबंधित विभाग को 9 दिसंबर तक सूचित करना होगा.
दिव्यांग छात्र ईमेल के जरिए भी भेज संकेंगे उत्तर पुस्तिका
प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि दिव्यांग छात्रों को प्रश्न पत्र ईमेल के जरिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्र ईमेल-आईडी पर भी उत्तर पुस्तिका भेज सकेंगे, लेकिन उन्हें पोर्टल और ईमेल आईडी में से एक ही विकल्प उत्तर पुस्तिका भेजने के लिए चुनना होगा. बता दें कि ई-मेल से उत्तर पुस्तिका भेजने के लिए केवल दिव्यांग छात्रों को ही सुविधा दी गई है. ज्ञात रहे कि कि इससे पहले फाइनल ईयर के छात्रों की अगस्त माह में ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित की गई थी.