ETV Bharat / state

Delhi University: CUET UG के लिए डीयू ने लॉन्च की वेबसाइट, मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी - डीयू ने लॉन्च की अपनी प्रवेश वेबसाइट

डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अपनी प्रवेश वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर उम्मीदवार स्नातक कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ले सकते हैं.

Delhi University
Delhi University
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (स्नातक) के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी (यूजी) 2023 में उपस्थित होना अनिवार्य है. डीयू ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सीयूईटी (यूजी) 2023 के संबंध में cuet.samarth.ac.in वेबसाइट देखें और समय रहते परीक्षा के लिए पंजीकरण करा ले.

डीयू ने आगे कहा है कि सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (स्नातक) के संबंध में सूचना बुलेटिन, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्रता आवश्यकताओं, विभिन्न परीक्षा पत्रों के पाठ्यक्रम और CUET (UG) 2023 में पंजीकरण से संबंधित अन्य विवरण के लिए डीयू ने शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए अपनी प्रवेश वेबसाइट (admission.uod.ac.in) लॉन्च कर दी है. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर उम्मीदवार स्नातक कार्यक्रमों के संबंध में सूचना बुलेटिन की विस्तृत दिशा-निर्देश, सीट मैट्रिक्स, विभिन्न पाठ्यक्रमों की कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता और अन्य प्रासंगिक जानकारी ले सकते हैं.

12 मार्च आवेदन करने की अंतिम: यूजीसी के चैयरमेन जगदीश कुमार ने पहले ही बताया था कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (cuet ug) सत्र 2023 के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार 12 मार्च तक हर हाल में पंजीकरण करा लें. 30 अप्रैल को परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी जाएगी. वहीं, उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड मई माह के दूसरे सप्ताह तक डाउनलोड कर सकेंगे.

डीयू ने कहा- छात्र बुलेटिन जरूर देखें: डीयू ने कहा है कि लॉन्च की गई वेबसाइट पर बुलेटिन ऑफ इंफॉर्मेशन (यूजी) 2023 में विभिन्न कार्यक्रमों की आवश्यकताओं के अनुसार सीयूईटी (यूजी) 2023 की भाषाओं और आई डोमन विशिष्ट विषयों की पसंद से संबंधित जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा का चयन करने से पहले बुलेटिन देखें. साथ ही उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) 2023 में उन विषयों में उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसमें वह 12वीं कक्षा पास कर चुका है.

CUET के माध्यम से इस कोर्स में दाखिला: डीयू ने कहा है कि कला महाविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) में प्रवेश सीयूईटी (यूजी) 2023 पर आधारित होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से सूचना बुलेटिन और कॉलेज/विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें.

उम्मीदवारों के लिए 17 मार्च को आयोजित होगी वेबिनार: डीयू की एडमिशन ब्रांच द्वारा सीयूईटी (यूजी) 2023 पर जागरुकता फैलाने की पहल की गई है. उम्मीदवारों को कार्यक्रम-विशिष्ट योग्यता की आवश्यकताओं के अनुसार अपने टेस्ट पेपर चुनने में मदद करने के लिए उदाहरणों के रूप में इन्फोग्राफिक्स वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. इसमें हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम से CUET UG का फॉर्म कैसे भरना है और जरूरी दस्तावेज कैसे अपलोड करने हैं इस संबंध में जानकी दी गई है.

सीयूईटी (यूजी) 2023 वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए प्रवेश शाखा वेबिनार की एक श्रृंखला भी आयोजित करेगी. श्रृंखला का पहला वेबिनार 17 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा. इस वेबिनार को उम्मीदवार www.admission.uod.ac.in पर और विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/@UnivofDelhi) पर लाइव देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: MCD budget 2023: मेयर चुनाव से पहले एमसीडी बजट को मिल जाएगी मंजूरी, स्वच्छता पर सर्वाधिक फंड का आवंटन

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (स्नातक) के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी (यूजी) 2023 में उपस्थित होना अनिवार्य है. डीयू ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सीयूईटी (यूजी) 2023 के संबंध में cuet.samarth.ac.in वेबसाइट देखें और समय रहते परीक्षा के लिए पंजीकरण करा ले.

डीयू ने आगे कहा है कि सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (स्नातक) के संबंध में सूचना बुलेटिन, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्रता आवश्यकताओं, विभिन्न परीक्षा पत्रों के पाठ्यक्रम और CUET (UG) 2023 में पंजीकरण से संबंधित अन्य विवरण के लिए डीयू ने शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए अपनी प्रवेश वेबसाइट (admission.uod.ac.in) लॉन्च कर दी है. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर उम्मीदवार स्नातक कार्यक्रमों के संबंध में सूचना बुलेटिन की विस्तृत दिशा-निर्देश, सीट मैट्रिक्स, विभिन्न पाठ्यक्रमों की कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता और अन्य प्रासंगिक जानकारी ले सकते हैं.

12 मार्च आवेदन करने की अंतिम: यूजीसी के चैयरमेन जगदीश कुमार ने पहले ही बताया था कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (cuet ug) सत्र 2023 के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार 12 मार्च तक हर हाल में पंजीकरण करा लें. 30 अप्रैल को परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी जाएगी. वहीं, उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड मई माह के दूसरे सप्ताह तक डाउनलोड कर सकेंगे.

डीयू ने कहा- छात्र बुलेटिन जरूर देखें: डीयू ने कहा है कि लॉन्च की गई वेबसाइट पर बुलेटिन ऑफ इंफॉर्मेशन (यूजी) 2023 में विभिन्न कार्यक्रमों की आवश्यकताओं के अनुसार सीयूईटी (यूजी) 2023 की भाषाओं और आई डोमन विशिष्ट विषयों की पसंद से संबंधित जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा का चयन करने से पहले बुलेटिन देखें. साथ ही उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) 2023 में उन विषयों में उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसमें वह 12वीं कक्षा पास कर चुका है.

CUET के माध्यम से इस कोर्स में दाखिला: डीयू ने कहा है कि कला महाविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) में प्रवेश सीयूईटी (यूजी) 2023 पर आधारित होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से सूचना बुलेटिन और कॉलेज/विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें.

उम्मीदवारों के लिए 17 मार्च को आयोजित होगी वेबिनार: डीयू की एडमिशन ब्रांच द्वारा सीयूईटी (यूजी) 2023 पर जागरुकता फैलाने की पहल की गई है. उम्मीदवारों को कार्यक्रम-विशिष्ट योग्यता की आवश्यकताओं के अनुसार अपने टेस्ट पेपर चुनने में मदद करने के लिए उदाहरणों के रूप में इन्फोग्राफिक्स वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. इसमें हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम से CUET UG का फॉर्म कैसे भरना है और जरूरी दस्तावेज कैसे अपलोड करने हैं इस संबंध में जानकी दी गई है.

सीयूईटी (यूजी) 2023 वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए प्रवेश शाखा वेबिनार की एक श्रृंखला भी आयोजित करेगी. श्रृंखला का पहला वेबिनार 17 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा. इस वेबिनार को उम्मीदवार www.admission.uod.ac.in पर और विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/@UnivofDelhi) पर लाइव देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: MCD budget 2023: मेयर चुनाव से पहले एमसीडी बजट को मिल जाएगी मंजूरी, स्वच्छता पर सर्वाधिक फंड का आवंटन

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.