नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी ने भैया दूज के पर्व के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार के दिन निगम अपने बेड़े की ज्यादा से ज्यादा बसें निकालेगी. दावा है कि बहनों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
दिल्ली परिवहन निगम के उप मुख्य महाप्रबंधक आर एस मिन्हास ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिशा निर्देशों के मुताबिक सभी शर्तों का पालन किया जाएगा. महिलाओं के लिए यात्रा पहले ही मुफ्त है. बसों की संख्या सुनिश्चित कर अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा. बता दें कि हर साल रक्षाबंधन और भैया दूज के मौके पर दिल्ली परिवहन निगम बसों को लेकर तैयारी करती है. महिलाओं को परेशानी न हो इसके लिए अबकी बार भी इंतजाम किए जाने की बात कही जा रही है.