ETV Bharat / state

DSGMC Election: खत्म हो गया मतदान, रिजल्ट का इंतजार - जागो पार्टी

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 5:45 PM IST

15:57 August 22

दोपहर 3 बजे तक 33 फीसदी हुआ मतदान

नई दिल्ली : दोपहर 3 बजे तक लगभग 33 फीसदी मतदान हो गया है. इससे पहले 1 बजे तक सिर्फ 19 फीसदी मतदान हुआ था. 

14:51 August 22

परमजीत सिंह सरना ने पंजाबी बाग में वोट डाला

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 19 फीसदी वोटिंग हुई. इससे पहले 11 बजे तक सिर्फ 4.57 फीसदी वोटिंग हुई थी. छतरपुर के स्कूल में टोटल 3280 वोट हैं. अभी तक 1110 वोट पढ़ चुके हैं. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रेजिडेंट परमजीत सिंह सरना ने पंजाबी बाग में वोट डाला.

12:06 August 22

वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी बी के सिंह

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी बी के सिंह

वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी बी के सिंह बूथ पर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने पहुंचे.

12:05 August 22

सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा

सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ वोट डाला

11:20 August 22

11 बजे तक 4.57 फ़ीसदी मतदान

सुबह 11 बजे तक 4.57 फ़ीसदी मतदान, कुल 20149 वोट पड़े

10:40 August 22

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप पहुंची मतदान केंद्र

लक्ष्मी नगर इलाके में बारिश के बावजूद मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करने के लिए पहुंच रहे हैं बुजुर्ग और महिलाएं भी वोट डालने के लिए पहुंच रही हैं. लक्ष्मी नगर निगम स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का जायजा लेने के लिए पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप पहुंची.

10:20 August 22

कालकाजी मतदाना केंद्र

कालकाजी इलाके में मतदान केंद्रों पर राखी के त्योहार की वजह से कम दिख रहे हैं मतदाता

10:19 August 22

पंजाबी बाग

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
पंजाबी बांग

मतदान के लिए पंजाबी बाग बूथ पर लगी लाइन

10:09 August 22

सरना ने डाला वोट

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
सरना ने डाला वोट

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने डाला वोट

10:06 August 22

dsgmc elections

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने डाला वोट

09:39 August 22

मतदान जारी

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
हरमीत कालका

कालकाजी बी ब्लॉक के नगर निगम विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर हरमीत कालका ने डाला वोट

08:08 August 22

वोट डालने की अपील

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी चुनावों के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. दिल्ली कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जी के का कहना है की संगत जिसे भी ठीक समझे उसे चुने लेकिन वोट ज़रूर करें. 

08:03 August 22

आप विधायक जरनैल सिंह की खास अपील

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए पोलिंग बूथ सज चुके हैं. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद उम्मीदवार अब अपने लिए आस लेकर बैठे हैं. इसी बीच तिलक नगर से आप विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है.

06:22 August 22

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC Election) के अधीन कुल 46 वार्डों में आज चुनाव हो रहा है. चुनाव में कुल 312 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. शिरोमणि अकाली दल (बादल)- (Shiromani Akali Dal (Badal), शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना खेमा)- Shiromani Akali Dal Delhi (Sarna Khema) और जागो पार्टी (Jago Party) में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. कुल उम्मीदवारों में 132 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. बादल के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं सरना आठ वर्षों के बाद सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी हुई है. इसके अलावा बादल से अलग होकर चुनाव में उतरी जागो पार्टी के लिए के लिए दिल्ली की सिख सियासत में अपनी अहमियत साबित करने का मौका है.

15:57 August 22

दोपहर 3 बजे तक 33 फीसदी हुआ मतदान

नई दिल्ली : दोपहर 3 बजे तक लगभग 33 फीसदी मतदान हो गया है. इससे पहले 1 बजे तक सिर्फ 19 फीसदी मतदान हुआ था. 

14:51 August 22

परमजीत सिंह सरना ने पंजाबी बाग में वोट डाला

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 19 फीसदी वोटिंग हुई. इससे पहले 11 बजे तक सिर्फ 4.57 फीसदी वोटिंग हुई थी. छतरपुर के स्कूल में टोटल 3280 वोट हैं. अभी तक 1110 वोट पढ़ चुके हैं. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रेजिडेंट परमजीत सिंह सरना ने पंजाबी बाग में वोट डाला.

12:06 August 22

वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी बी के सिंह

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी बी के सिंह

वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी बी के सिंह बूथ पर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने पहुंचे.

12:05 August 22

सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा

सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ वोट डाला

11:20 August 22

11 बजे तक 4.57 फ़ीसदी मतदान

सुबह 11 बजे तक 4.57 फ़ीसदी मतदान, कुल 20149 वोट पड़े

10:40 August 22

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप पहुंची मतदान केंद्र

लक्ष्मी नगर इलाके में बारिश के बावजूद मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करने के लिए पहुंच रहे हैं बुजुर्ग और महिलाएं भी वोट डालने के लिए पहुंच रही हैं. लक्ष्मी नगर निगम स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का जायजा लेने के लिए पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप पहुंची.

10:20 August 22

कालकाजी मतदाना केंद्र

कालकाजी इलाके में मतदान केंद्रों पर राखी के त्योहार की वजह से कम दिख रहे हैं मतदाता

10:19 August 22

पंजाबी बाग

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
पंजाबी बांग

मतदान के लिए पंजाबी बाग बूथ पर लगी लाइन

10:09 August 22

सरना ने डाला वोट

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
सरना ने डाला वोट

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने डाला वोट

10:06 August 22

dsgmc elections

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने डाला वोट

09:39 August 22

मतदान जारी

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
हरमीत कालका

कालकाजी बी ब्लॉक के नगर निगम विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर हरमीत कालका ने डाला वोट

08:08 August 22

वोट डालने की अपील

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी चुनावों के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. दिल्ली कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जी के का कहना है की संगत जिसे भी ठीक समझे उसे चुने लेकिन वोट ज़रूर करें. 

08:03 August 22

आप विधायक जरनैल सिंह की खास अपील

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए पोलिंग बूथ सज चुके हैं. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद उम्मीदवार अब अपने लिए आस लेकर बैठे हैं. इसी बीच तिलक नगर से आप विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है.

06:22 August 22

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC Election) के अधीन कुल 46 वार्डों में आज चुनाव हो रहा है. चुनाव में कुल 312 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. शिरोमणि अकाली दल (बादल)- (Shiromani Akali Dal (Badal), शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना खेमा)- Shiromani Akali Dal Delhi (Sarna Khema) और जागो पार्टी (Jago Party) में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. कुल उम्मीदवारों में 132 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. बादल के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं सरना आठ वर्षों के बाद सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी हुई है. इसके अलावा बादल से अलग होकर चुनाव में उतरी जागो पार्टी के लिए के लिए दिल्ली की सिख सियासत में अपनी अहमियत साबित करने का मौका है.

Last Updated : Aug 22, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.