ETV Bharat / state

DSGMC Election Result Live: सरना को मिली जीत, हार के बाद भी सदस्य बनेंगे सिरसा - DSGMC कमेटी चुनाव वोटों की गिनती

dsgmc-election-result
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के नतीजे
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 8:10 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 5:13 PM IST

17:09 August 25

हार के बाद भी सदस्य बनेंगे सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा को दिल्ली कमिटी में नोमिनेट करेगी शिरोमणि अकाली दल. हार के बाद भी सदस्य बनेंगे सिरसा.

15:03 August 25

पंजाबी बाग वार्ड में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली हार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर पंजाबी बाग वार्ड में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली हार,शिरोमणी अकाली दल दिल्ली से प्रत्याशी सरदार हरविंदर सिंह सरना 500 से ज्यादा वोट से जीते.

14:52 August 25

पंजाबी बाग वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मजिन्दर सिंह सिरसा को मिली हार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर पंजाबी बाग वार्ड में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मजिन्दर सिंह सिरसा को मिली हार,शिरोमणी अकाली दल दिल्ली से प्रत्याशी सरदार हरविंदर सिंह सरना 500 से ज्यादा वोट से जीते

14:18 August 25

सफदरजंग एनक्लेव से जागो पार्टी के प्रत्याशी की जीत

रानी बाग से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के बलदेव सिंह 200 वोट से जीते. मॉडल टाउन से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सी ने 800 से ज्यादा वोट से जीत हासिल की. इसके अलावा सफदरजंग एनक्लेव से जागो पार्टी के सतनाम सिंह 52 वोटों से चुनाव जीते हैं.

14:11 August 25

अकाली दल बादल ने अब तक 8 सीटें जीती, 12 पर आगे

शिरोमणि अकाली दल बादल ने 8 सीटें जीतीं और 12 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल जीत की राह पर है. वहीं 10 सीटों पर शिरोमणी अकाली दल दिल्ली आगे हैं. अभी तक अकाली दल दिल्ली चार सीटें जीत चुकी है. पंजाबी बाग में कांटे की टक्कर दिख रही है. हरविंदर सिंह सरना, एमएस सिरसा से 250 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

13:44 August 25

इन आठ सीटों पर कौन जीता ?

फतेह नगर, शिव नगर, गुरु नानकपुरा, तिलक विहार में अकाली दल बादल ने जीत हासिल की है. वहीं हरि नगर कार, विकासपूरी, संत गढ़ और जनकपुरी में अकाली दल दिल्ली की जीत हुई है.

13:32 August 25

SAD (दिल्ली) के प्रत्याशी स्वरूप नगर से जीते

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के स्वरूप नगर से प्रत्याशी सुखबीर सिंह कालरा 121 वोट के अंतर से जीते

13:28 August 25

विवेक विहार से शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार जसमैन सिंह नोनी ने जीत हासिल की

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के वार्ड नंबर 43 विवेक विहार से शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार जसमैन सिंह नोनी ने जीत हासिल की है. जीत के बाद नोनी ने कहा कि ये जीत मनजिंदर सिंह सिरसा की है. अब विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

13:15 August 25

रोहिणी और पीतमपुरा में अकाली दल बादल के प्रत्याशी जीते

रोहिणी वार्ड से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के सर्वजीत सिंह विर्क ने जीत हासिल की. उन्हें 1270 वोट मिले. वहीं जागो पार्टी को 316 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीतमपुरा वार्ड 4 में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के मोहिन्दर पाल सिंह को जीत मिली है. उन्हें 1258 वोट मिले हैं और उन्होंने अकाली दल दिल्ली के बलजीत सिंह मारवाह को हराया है.

13:01 August 25

कालकाजी से हरमीत सिंह कालका चुनाव जीते

कालकाजी से हरमीत सिंह कालका के चुनाव जीतने के बाद अब सरिता विहार वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल के गुरप्रीत सिंह जस्सा ने भी चुनाव जीत लिया है. इसके साथ ही रोहिणी वार्ड से सर्वजीत सिंह विर्क भी 1100 से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुके हैं.

12:42 August 25

अकाली दल बादल के दो और अकाली दल दिल्ली के एक प्रत्याशी की जीत

वार्ड 46 से अकाली दल बादल के प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह हुल्लड़ की जीत हुई है. वहीं हरिनगर से अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी 190 वोट से जीते. फतेह नगर में अकाली दल बादल प्रत्याशी की 290 वोट से जीत हुई है.

12:30 August 25

दो राउंड के बाद अकाली दल काफी आगे

वहीं सिविल लाइन वार्ड में दो राउंड पूरे हो गए हैं. शिरोमणि अकाल दल के जसवीर सिंह जस्सी 984 वोट मिले हैं और शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के सुरेंदर पाल सिंह को 718 वोट मिले हैं.

मॉडल टाउन वार्ड 5 में एक राउंड के बाद शिरोमणि अकाल दल (दिल्ली) के करतार सिंह चावला 363 वोट और शिरोमणि अकाली दल के अमृत पाल सिंह को 319 वोट मिले हैं.

शक्ति नगर वार्ड-6 में दो राउंड के बाद अकाली दल के हरविंदर सिंह को 1046 और जागो पार्टी के हरप्रीत कौर को 345 वोट मिले हैं.

त्रिनगर वार्ड 7 में दो राउंड के बाद अकाली दल के जसप्रीत सिंह को 826, और अकाली दल दिल्ली के गुरमीत सिंह शंटी को 621 वोट मिले हैं.

12:19 August 25

मनजिंदर सिंह सिरसा पीछे हुए, वार्ड 24 में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी जीते

पंजाबी बाग वार्ड में बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां हरविंदर सिंह सरना, मनजिंदर सिंह सिरसा से 100 वोट से आगे निकल गए हैं. दोनों के बीच में चल कड़ी टक्कर रही है.

वार्ड 24 से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के हरजिंदर कौर जग्गा की जीत हो गई है.

12:05 August 25

अकाली दल के पांच उम्मीदवार जीते

वार्ड नंबर 46 से अकाली दल बादल के भूपेंद्र सिंह भुल्लर ने 3 वोटों से जीत हासिल की है. गीता कॉलोनी से अकाली दल बादल के उम्मीदवार सुखविंदर सिंह बब्बर, विवेक विहार से जसमीन सिंह नोनी, नवीन शाहदरा से परविंदर सिंह लक्की, रमनजोत सिंह मीता को उत्तम नगर से जीत मिली है.

11:49 August 25

शिरोमणि अकाली दल (बादल) बहुमत की राह पर, 21 वार्डों में बनाए है बढ़त

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हो रहे चुनाव में 11 बजे तक मतों की गिनती के बाद अकाली दल (बादल) बहुमत की राह पर है. बादल गुट 21 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है.

कालका जी वार्ड में राउंड-2 की गिनती के बाद कुल 225 वोट रिजेक्ट हुए. बड़ी संख्या में वोट रिजेक्ट हो रहे हैं. वोटों की रिजेक्शन को लेकर सिरसा ने  नाराजगी जताई है.

11:41 August 25

ग्रेटर कैलाश से जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके जीते

ग्रेटर कैलाश से जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके ने जीत दर्ज की. वो 661 वोटों से जीते हैं. वहीं गुरु नानक पूरा से अकाली दल बादल प्रत्याशी चौथे राउंड में 300 वोटों से आगे चल रहे हैं और कालका जी से हरमीत सिंह कालका भी बढ़त बनाए हुए हैं. 

11:14 August 25

वार्ड 46 से जागो पार्टी के मंगल सिंह पीछे हुए

विवेक विहार मतगणना केंद्र पर तीसरे राउंड की गिनती में वार्ड 41 से अकाली दल बदल के परविंदर सिंह लक्की, वार्ड 42 से बलबीर सिंह अकाली दल बादल, वार्ड 43 से जिसमेन सिंह नोनी अकाली दल, वार्ड 44 से सुखविंदर सिंह बब्बर अकाली दल, वार्ड 45 से हरजिंदर कौर जग्गा अकाली दल दिल्ली (सरना) और वार्ड 46 से भूपेंद्र सिंह भुल्लर अकाली दल से आगे चल रहे हैं. अब जागो पार्टी के मंगल सिंह पीछे हो गए हैं.

11:09 August 25

मतगणना केंद्रों पर जुट रही उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़

मयूर विहार के खिचड़ीपुर आईटीआई में प्रत्याशियों के समर्थन में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. वहीं आईटीआई हरिनगर के मतगणना केंद्र पर भी आगे चल रहे प्रत्याशियों के समर्थन में लोग नारेबाजी कर रहे हैं.

10:56 August 25

कालकाजी से हरमीत सिंह कालका दूसरे राउंड के बाद भी आगे

शिव नगर वार्ड 32 से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी 500 वोट से आगे हैं और कालकाजी सीट से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के हरमीत सिंह कालका दूसरे राउंड की काउंटिंग में आगे हैं.

विवेक विहार मतगणना केंद्र में दूसरी राउंड की काउंटिंग के बाद वार्ड 41 में अकाली दल, वार्ड 42 में बलबीर सिंह अकाली दल बादल, वार्ड 43 में जिसमेन सिंह नोनी अकाली दल बादल, वार्ड 44 में सुखविंदर सिंह बब्बर अकाली दल, वार्ड 45 में अकाली दल दिल्ली सरना और वार्ड 46 में जागो पार्टी के मंगल सिंह आगे हैं.

10:39 August 25

जनकपुरी से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रत्याशी 800 वोटों से आगे

जनकपुरी से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रत्याशी 800 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी आगे हैं. वहीं उत्तम नगर सीट से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रत्याशी काफी आगे हैं.

10:11 August 25

जागो पार्टी के मनजीत सिंह जी के दूसरे राउंड की गिनती में भी आगे

ग्रेटर कैलाश सीट से जागो पार्टी के मनजीत सिंह जी के दूसरे राउंड की गिनती में भी आगे चल रहे हैं.

वहीं रोहिणी, सिविल लाइन, पीतम पूरा,  शक्ति नगर, शकूरबस्ती, विकासपुरी, नई दिल्ली और कालकाजी से अकाली दल बादल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी तिलक नगर से आगे चल रहे हैं.  

मालवीय नगर वार्ड से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह आगे. पहले चरण की गणना में 932 वोट की गिनती पूरी हुई.

09:58 August 25

विवेक विहार काउंटिंग सेंटर पर पहले राउंड की गिनती पूरी, अकाली दल 5 और जागो पार्टी एक सीट पर आगे

विवेक विहार आईटीआई में बनाए गए मतगणना सेंटर पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में यमुनापार की 5 सीटों पर अकाली दल आगे है. वहीं एक सीट पर जागो पार्टी बढ़त बनाये हुए है. इनमें वार्ड 41 नवीन शाहदरा, वार्ड 42 दिलशाद गार्डन, वार्ड 43 विवेक विहार, वार्ड 44 गीता कॉलोनी पर अकाली दल बादल आगे है, जबकि वार्ड 45 खुरेजी खास पर अकाली दल दिल्ली और वार्ड 46 प्रीत विहार पर जागो पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

09:45 August 25

तिलक नगर से SAD (दिल्ली) और उत्तम नगर से जागो पार्टी उम्मीदवार आगे

तिलकनगर से शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) और उत्तम नगर से जागो पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

09:26 August 25

रोहिणी में पहले राउंड की गिनती में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी आगे

पहले राउंड की गिनती में रोहिणी से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. अब तक कुल 595 वोटों की गिनती हो चुकी है, जिसमें अकाली दल (बादल) को 386 और जागो पार्टी के उम्मीदवार को 70 वोट मिले हैं.

08:39 August 25

हरिनगर आईटीआई केंद्र पर मतगणना शुरू, यहां 12 वार्ड की होगी काउंटिंग

गुरुद्वारा चुनाव की वोटों की गिनती हरिनगर मतगणना केंद्र में भी शुरू हो गई. हरिनगर आईटीआई सेंटर पर छह जोन के 12 वार्ड की काउंटिंग की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि कुल पांच राउंड की गिनती का काम ढाई बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद हर जीत का फैसला भी हो जाएगा.

08:24 August 25

आर्यभट्ट कॉलेज में भी मतगणना शुरू, सिरसा और सरना पर सबकी निगाहें

आर्यभट्ट कॉलेज के मतगणना केंद्र पर भी कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू हो गई है. यहां पर सिविल लाइन, पंजाबी बाग, रोहिणी, पीतमपुरा और शक्ति नगर के वोटों की गिनती होनी है. इस केंद्र पर सबकी निगाहें पंजाबी बाग वार्ड पर होंगी. यहां सबसे बड़ा मुकाबला सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा और सरदार हरविंदर सिंह सरना के बीच में है.

08:18 August 25

खिचड़ीपुर आईटीआई में मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मयूर विहार इलाके स्थित आईटीआई में मतगणना शुरू हो गई है. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की जा रही है. इस केंद्र पर चार जोन की मतगणना होनी है. जिसमें जोन 17 कनॉट प्लेस, जोन 18 लाजपत नगर, जोन 19 सरिता विहार और जोन 20 मालवीय नगर शामिल है. प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका वहीं जागो पार्टी के सुप्रीमो मनजीत सिंह जीके की भी मतगणना यहीं पर की जा रही है.

08:15 August 25

इन पांच मतदान केंद्रों पर होगी मतगणना

  • आर्यभट्ट पॉलिटेक्निक, जीटी रोड
  • आईटीआई, तिलक नगर जेल रोड
  • बीटीसी पूसा
  • आईटीआई खिचड़ीपुर
  • आईटीआई विवेक विहार

07:59 August 25

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के नतीजे आज आएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. नतीजे 11-12 बजे तक मिलने लगेंगे.

नई दिल्ली : रविवार 22 अगस्त को कुल 46 वार्डों में हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के नतीजे आज आएंगे. गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की ओर से दिल्ली की कुल 5 जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी. बताया गया कि इस बार 1 लाख 27 हजार 472 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिनकी गिनती पांच चरणों में होगी.
 

17:09 August 25

हार के बाद भी सदस्य बनेंगे सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा को दिल्ली कमिटी में नोमिनेट करेगी शिरोमणि अकाली दल. हार के बाद भी सदस्य बनेंगे सिरसा.

15:03 August 25

पंजाबी बाग वार्ड में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली हार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर पंजाबी बाग वार्ड में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली हार,शिरोमणी अकाली दल दिल्ली से प्रत्याशी सरदार हरविंदर सिंह सरना 500 से ज्यादा वोट से जीते.

14:52 August 25

पंजाबी बाग वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मजिन्दर सिंह सिरसा को मिली हार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर पंजाबी बाग वार्ड में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मजिन्दर सिंह सिरसा को मिली हार,शिरोमणी अकाली दल दिल्ली से प्रत्याशी सरदार हरविंदर सिंह सरना 500 से ज्यादा वोट से जीते

14:18 August 25

सफदरजंग एनक्लेव से जागो पार्टी के प्रत्याशी की जीत

रानी बाग से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के बलदेव सिंह 200 वोट से जीते. मॉडल टाउन से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सी ने 800 से ज्यादा वोट से जीत हासिल की. इसके अलावा सफदरजंग एनक्लेव से जागो पार्टी के सतनाम सिंह 52 वोटों से चुनाव जीते हैं.

14:11 August 25

अकाली दल बादल ने अब तक 8 सीटें जीती, 12 पर आगे

शिरोमणि अकाली दल बादल ने 8 सीटें जीतीं और 12 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल जीत की राह पर है. वहीं 10 सीटों पर शिरोमणी अकाली दल दिल्ली आगे हैं. अभी तक अकाली दल दिल्ली चार सीटें जीत चुकी है. पंजाबी बाग में कांटे की टक्कर दिख रही है. हरविंदर सिंह सरना, एमएस सिरसा से 250 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

13:44 August 25

इन आठ सीटों पर कौन जीता ?

फतेह नगर, शिव नगर, गुरु नानकपुरा, तिलक विहार में अकाली दल बादल ने जीत हासिल की है. वहीं हरि नगर कार, विकासपूरी, संत गढ़ और जनकपुरी में अकाली दल दिल्ली की जीत हुई है.

13:32 August 25

SAD (दिल्ली) के प्रत्याशी स्वरूप नगर से जीते

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के स्वरूप नगर से प्रत्याशी सुखबीर सिंह कालरा 121 वोट के अंतर से जीते

13:28 August 25

विवेक विहार से शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार जसमैन सिंह नोनी ने जीत हासिल की

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के वार्ड नंबर 43 विवेक विहार से शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार जसमैन सिंह नोनी ने जीत हासिल की है. जीत के बाद नोनी ने कहा कि ये जीत मनजिंदर सिंह सिरसा की है. अब विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

13:15 August 25

रोहिणी और पीतमपुरा में अकाली दल बादल के प्रत्याशी जीते

रोहिणी वार्ड से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के सर्वजीत सिंह विर्क ने जीत हासिल की. उन्हें 1270 वोट मिले. वहीं जागो पार्टी को 316 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीतमपुरा वार्ड 4 में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के मोहिन्दर पाल सिंह को जीत मिली है. उन्हें 1258 वोट मिले हैं और उन्होंने अकाली दल दिल्ली के बलजीत सिंह मारवाह को हराया है.

13:01 August 25

कालकाजी से हरमीत सिंह कालका चुनाव जीते

कालकाजी से हरमीत सिंह कालका के चुनाव जीतने के बाद अब सरिता विहार वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल के गुरप्रीत सिंह जस्सा ने भी चुनाव जीत लिया है. इसके साथ ही रोहिणी वार्ड से सर्वजीत सिंह विर्क भी 1100 से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुके हैं.

12:42 August 25

अकाली दल बादल के दो और अकाली दल दिल्ली के एक प्रत्याशी की जीत

वार्ड 46 से अकाली दल बादल के प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह हुल्लड़ की जीत हुई है. वहीं हरिनगर से अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी 190 वोट से जीते. फतेह नगर में अकाली दल बादल प्रत्याशी की 290 वोट से जीत हुई है.

12:30 August 25

दो राउंड के बाद अकाली दल काफी आगे

वहीं सिविल लाइन वार्ड में दो राउंड पूरे हो गए हैं. शिरोमणि अकाल दल के जसवीर सिंह जस्सी 984 वोट मिले हैं और शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के सुरेंदर पाल सिंह को 718 वोट मिले हैं.

मॉडल टाउन वार्ड 5 में एक राउंड के बाद शिरोमणि अकाल दल (दिल्ली) के करतार सिंह चावला 363 वोट और शिरोमणि अकाली दल के अमृत पाल सिंह को 319 वोट मिले हैं.

शक्ति नगर वार्ड-6 में दो राउंड के बाद अकाली दल के हरविंदर सिंह को 1046 और जागो पार्टी के हरप्रीत कौर को 345 वोट मिले हैं.

त्रिनगर वार्ड 7 में दो राउंड के बाद अकाली दल के जसप्रीत सिंह को 826, और अकाली दल दिल्ली के गुरमीत सिंह शंटी को 621 वोट मिले हैं.

12:19 August 25

मनजिंदर सिंह सिरसा पीछे हुए, वार्ड 24 में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी जीते

पंजाबी बाग वार्ड में बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां हरविंदर सिंह सरना, मनजिंदर सिंह सिरसा से 100 वोट से आगे निकल गए हैं. दोनों के बीच में चल कड़ी टक्कर रही है.

वार्ड 24 से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के हरजिंदर कौर जग्गा की जीत हो गई है.

12:05 August 25

अकाली दल के पांच उम्मीदवार जीते

वार्ड नंबर 46 से अकाली दल बादल के भूपेंद्र सिंह भुल्लर ने 3 वोटों से जीत हासिल की है. गीता कॉलोनी से अकाली दल बादल के उम्मीदवार सुखविंदर सिंह बब्बर, विवेक विहार से जसमीन सिंह नोनी, नवीन शाहदरा से परविंदर सिंह लक्की, रमनजोत सिंह मीता को उत्तम नगर से जीत मिली है.

11:49 August 25

शिरोमणि अकाली दल (बादल) बहुमत की राह पर, 21 वार्डों में बनाए है बढ़त

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हो रहे चुनाव में 11 बजे तक मतों की गिनती के बाद अकाली दल (बादल) बहुमत की राह पर है. बादल गुट 21 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है.

कालका जी वार्ड में राउंड-2 की गिनती के बाद कुल 225 वोट रिजेक्ट हुए. बड़ी संख्या में वोट रिजेक्ट हो रहे हैं. वोटों की रिजेक्शन को लेकर सिरसा ने  नाराजगी जताई है.

11:41 August 25

ग्रेटर कैलाश से जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके जीते

ग्रेटर कैलाश से जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके ने जीत दर्ज की. वो 661 वोटों से जीते हैं. वहीं गुरु नानक पूरा से अकाली दल बादल प्रत्याशी चौथे राउंड में 300 वोटों से आगे चल रहे हैं और कालका जी से हरमीत सिंह कालका भी बढ़त बनाए हुए हैं. 

11:14 August 25

वार्ड 46 से जागो पार्टी के मंगल सिंह पीछे हुए

विवेक विहार मतगणना केंद्र पर तीसरे राउंड की गिनती में वार्ड 41 से अकाली दल बदल के परविंदर सिंह लक्की, वार्ड 42 से बलबीर सिंह अकाली दल बादल, वार्ड 43 से जिसमेन सिंह नोनी अकाली दल, वार्ड 44 से सुखविंदर सिंह बब्बर अकाली दल, वार्ड 45 से हरजिंदर कौर जग्गा अकाली दल दिल्ली (सरना) और वार्ड 46 से भूपेंद्र सिंह भुल्लर अकाली दल से आगे चल रहे हैं. अब जागो पार्टी के मंगल सिंह पीछे हो गए हैं.

11:09 August 25

मतगणना केंद्रों पर जुट रही उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़

मयूर विहार के खिचड़ीपुर आईटीआई में प्रत्याशियों के समर्थन में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. वहीं आईटीआई हरिनगर के मतगणना केंद्र पर भी आगे चल रहे प्रत्याशियों के समर्थन में लोग नारेबाजी कर रहे हैं.

10:56 August 25

कालकाजी से हरमीत सिंह कालका दूसरे राउंड के बाद भी आगे

शिव नगर वार्ड 32 से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी 500 वोट से आगे हैं और कालकाजी सीट से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के हरमीत सिंह कालका दूसरे राउंड की काउंटिंग में आगे हैं.

विवेक विहार मतगणना केंद्र में दूसरी राउंड की काउंटिंग के बाद वार्ड 41 में अकाली दल, वार्ड 42 में बलबीर सिंह अकाली दल बादल, वार्ड 43 में जिसमेन सिंह नोनी अकाली दल बादल, वार्ड 44 में सुखविंदर सिंह बब्बर अकाली दल, वार्ड 45 में अकाली दल दिल्ली सरना और वार्ड 46 में जागो पार्टी के मंगल सिंह आगे हैं.

10:39 August 25

जनकपुरी से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रत्याशी 800 वोटों से आगे

जनकपुरी से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रत्याशी 800 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी आगे हैं. वहीं उत्तम नगर सीट से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रत्याशी काफी आगे हैं.

10:11 August 25

जागो पार्टी के मनजीत सिंह जी के दूसरे राउंड की गिनती में भी आगे

ग्रेटर कैलाश सीट से जागो पार्टी के मनजीत सिंह जी के दूसरे राउंड की गिनती में भी आगे चल रहे हैं.

वहीं रोहिणी, सिविल लाइन, पीतम पूरा,  शक्ति नगर, शकूरबस्ती, विकासपुरी, नई दिल्ली और कालकाजी से अकाली दल बादल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी तिलक नगर से आगे चल रहे हैं.  

मालवीय नगर वार्ड से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह आगे. पहले चरण की गणना में 932 वोट की गिनती पूरी हुई.

09:58 August 25

विवेक विहार काउंटिंग सेंटर पर पहले राउंड की गिनती पूरी, अकाली दल 5 और जागो पार्टी एक सीट पर आगे

विवेक विहार आईटीआई में बनाए गए मतगणना सेंटर पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में यमुनापार की 5 सीटों पर अकाली दल आगे है. वहीं एक सीट पर जागो पार्टी बढ़त बनाये हुए है. इनमें वार्ड 41 नवीन शाहदरा, वार्ड 42 दिलशाद गार्डन, वार्ड 43 विवेक विहार, वार्ड 44 गीता कॉलोनी पर अकाली दल बादल आगे है, जबकि वार्ड 45 खुरेजी खास पर अकाली दल दिल्ली और वार्ड 46 प्रीत विहार पर जागो पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

09:45 August 25

तिलक नगर से SAD (दिल्ली) और उत्तम नगर से जागो पार्टी उम्मीदवार आगे

तिलकनगर से शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) और उत्तम नगर से जागो पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

09:26 August 25

रोहिणी में पहले राउंड की गिनती में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी आगे

पहले राउंड की गिनती में रोहिणी से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. अब तक कुल 595 वोटों की गिनती हो चुकी है, जिसमें अकाली दल (बादल) को 386 और जागो पार्टी के उम्मीदवार को 70 वोट मिले हैं.

08:39 August 25

हरिनगर आईटीआई केंद्र पर मतगणना शुरू, यहां 12 वार्ड की होगी काउंटिंग

गुरुद्वारा चुनाव की वोटों की गिनती हरिनगर मतगणना केंद्र में भी शुरू हो गई. हरिनगर आईटीआई सेंटर पर छह जोन के 12 वार्ड की काउंटिंग की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि कुल पांच राउंड की गिनती का काम ढाई बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद हर जीत का फैसला भी हो जाएगा.

08:24 August 25

आर्यभट्ट कॉलेज में भी मतगणना शुरू, सिरसा और सरना पर सबकी निगाहें

आर्यभट्ट कॉलेज के मतगणना केंद्र पर भी कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू हो गई है. यहां पर सिविल लाइन, पंजाबी बाग, रोहिणी, पीतमपुरा और शक्ति नगर के वोटों की गिनती होनी है. इस केंद्र पर सबकी निगाहें पंजाबी बाग वार्ड पर होंगी. यहां सबसे बड़ा मुकाबला सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा और सरदार हरविंदर सिंह सरना के बीच में है.

08:18 August 25

खिचड़ीपुर आईटीआई में मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मयूर विहार इलाके स्थित आईटीआई में मतगणना शुरू हो गई है. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की जा रही है. इस केंद्र पर चार जोन की मतगणना होनी है. जिसमें जोन 17 कनॉट प्लेस, जोन 18 लाजपत नगर, जोन 19 सरिता विहार और जोन 20 मालवीय नगर शामिल है. प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका वहीं जागो पार्टी के सुप्रीमो मनजीत सिंह जीके की भी मतगणना यहीं पर की जा रही है.

08:15 August 25

इन पांच मतदान केंद्रों पर होगी मतगणना

  • आर्यभट्ट पॉलिटेक्निक, जीटी रोड
  • आईटीआई, तिलक नगर जेल रोड
  • बीटीसी पूसा
  • आईटीआई खिचड़ीपुर
  • आईटीआई विवेक विहार

07:59 August 25

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के नतीजे आज आएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. नतीजे 11-12 बजे तक मिलने लगेंगे.

नई दिल्ली : रविवार 22 अगस्त को कुल 46 वार्डों में हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के नतीजे आज आएंगे. गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की ओर से दिल्ली की कुल 5 जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी. बताया गया कि इस बार 1 लाख 27 हजार 472 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिनकी गिनती पांच चरणों में होगी.
 

Last Updated : Aug 25, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.