नई दिल्ली/नोएडा: जब शराब का नशा चढ़ता है, तो दिमाग जीरो हो जाता है. ऐसे में नशे में धुत व्यक्ति क्या कर बैठे, इसकी कल्पना करना मुश्किल है. ताजा मामला नोएडा से सामने आया है. जहांं नशे में धुत लड़कों ने 5वें फ्लोर पर बालकनी पर बनी स्लैब पर बैठकर उत्पात मचाया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईकोटेक विलेज-3 का बताया जा रहा है. खौफनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के शराब के नशे में बालकनी पर बनी स्लैब पर बैठकर उत्पात मचा रहे हैं. यह देखकर सोसायटी के निवासियों में हड़कंप मच जाती है. पुलिस इन लड़कों की तलाश कर रही है. सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि मामला रविवार व सोमवार देर रात का है. कुछ लोग पांचवी मंजिल पर रहते हैं. सभी बैचलर हैं. वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है.
बैचलर लड़कों की यह पहली हरकत नहीं: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले मृत्युंजय का कहना हैं कि शराब के नशे में यह स्टंट बाजी है या सुसाइड करना? क्या यह माहौल सोसायटी के लिए ठीक है. क्या इसका असर आसपास के रहने वाले फैमिली और बच्चों पर नहीं पड़ेगा? ईकोटेक विलेज-3 के निवासियों का कहना है कि इन बैचलर लड़कों की यह पहली हरकत नहीं है. इससे पहले भी यह काफी बदतमीजियां कर चुके हैं, अब यहां के निवासी इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद लड़कों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: