नई दिल्ली: दिल्ली में आज तीन जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ. इनमें से एक है, पूर्वी दिल्ली का गुरु तेगबहादुर अस्पताल. यहां ड्राई रन की प्रक्रिया के दौरान खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.
ड्राई रन के मद्देनजर इस अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गई थी. यहां कुल 25 हेल्थ केयर वर्कर्स पर ड्राइ रन किया गया और उनकी संख्या को ध्यान में रखते हुए वेटिंग एरिया भी तैयार किया गया है.
'ऑब्जर्वेशन के लिए अलग एरिया'
वेटिंग एरिया के बाद इन हेल्थ केयर वर्कर्स के रजिस्ट्रेशन के वेरिफिकेशन के लिए एक अलग काउंटर है, क्योंकि ये सभी पहले से रजिस्टर्ड थे. इसके बाद एक वैक्सीनेशन रूम बनाया गया है और वैक्सीनेशन रूम के ठीक ठीक बगल में है, कोल्ड चेन स्टोरेज. जहां पर वैक्सीन को स्टोर किया गया है.
वहां से वैक्सीन लेकर वैक्सीनेशन सेंटर में दी जानी है. वैक्सीनेशन के बाद मरीज के ऑब्जर्वेशन के लिए एक अलग ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया है. इन सब का आज ड्राई रन हुआ.
'डॉक्टर्स को दी गई है ट्रेनिंग'
डॉ. हर्षवर्धन ने खुद ड्राई रन के दौरान मौजूद रहकर पूरी प्रक्रिया की पड़ताल की. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में जिन डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया, उन्हें पहले से इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
डॉ हर्षवर्धन ने कहा-
पिछली बार हमने 4 राज्यों में ड्राई रन चलाया था. इस बार उसमें थोड़ा सुधार किया, फिर संशोधित दिशा-निर्देश सभी राज्यों से साझा किए गए. बस एक असली टीका छोड़कर, आज सब कुछ किया जा रहा है.
'व्यापक टीकाकरण का अनुभव'
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 2,000 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है और जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया गया है. उनका कहना था कि इसे लेकर 150 पेज की एक गाइडलाइन जारी की गई है.
खसरा और पोलियो टीकाकरण का जिक्र करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे पास व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम का अनुभव है.
'अफवाहों से रहें सचेत'
डॉ. हर्षवर्धन ने बताता कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हम पिछले 4 महीनों से तैयारी कर रहे हैं. हमने इसे लेकर व्यापक दिशा-निर्देश बनाए हैं. DCGI वैक्सीन के बारे में सिफारिशों पर जल्द ही फैसला लेगा. साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से ये भी अपील की है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों से सचेत रहें.