नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि उसके लिए नया साल, सुख-समृद्धि लेकर आए. इसके लिए लोग कई सारे जतन करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल पर घर में कुछ विशेष चीजों को लाना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें नए साल में घर पर लाना चाहिए. वस्तुनिष्ठ विशेषज्ञ करिश्मा त्रेहान ने बताया कि हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा रखना बेहद शुभ माना जाता है. अगर घर के आंगन में तुलसी के पौधे को उत्तर पूर्व दिशा में रखा जाए तो यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. वहीं इसमें सुबह शाम दीपक जलाने से वास्तु दोष नष्ट होता है.
घर में रखें एक्वेरियम: वहीं वास्तु में मछलियों को सौभाग्य का सूचक माना जाता है. घर में एक्वेरियम का होना संपन्नता को दर्शाता है. माना जाता है कि जिस घर में एक्वेरियम होता है, वहां धन-समृद्धि बढ़ती है और अशुभ प्रभाव दूर होते हैं. इसलिए नए साल में घर में एक्वेरियम लाना चाहिए. उन्होंने बताया कि एक्वेरियम को हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. उत्तर दिशा को धन और भगवान कुबेर की दिशा माना जाता है. एक्वेरियम लगाने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है.
यह भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए तैयार दिल्ली का कनॉट प्लेस, जानें कैसी है तैयारियां
लगाएं विंड चाइम: इसके अलावा वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नए साल की शुरुआत में घर में विंड चाइम को लगाना भी काफी शुभ माना जाता है. इससे निकलने वाली आवाज घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु के अनुसार शीशा लगाने का भी विशेष महत्व है. नए वर्ष में घर में शीशा लाकर, इसे उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. करिश्मा त्रेहान ने यह भी बताया कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है, तो घर की दीवारों पर हल्के रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही घर की खिड़कियों और दरवाजों पर लगने वाले पर्दों का रंग भी हल्का ही रखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष नष्ट होने के साथ घर में खुशहाली भी आती है.
यह भी पढ़ें-नव वर्ष की पूर्व संध्या के लिए गाजियाबाद में पुलिस ने की खास तैयारी, सड़क पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं !