नई दिल्लीः नेताजी सुभाष प्लेस मार्केट जाने वाले लोगों के लिए डीएमआरसी ने इस जगह अंडरपास बनाया है. इसके बनने से मेट्रो स्टेशन एवं नेताजी सुभाष प्लेस मार्केट कॉम्प्लेक्स को जोड़ा गया है. मेट्रो यात्री के साथ ही अन्य लोग भी इस सब-वे का इस्तेमाल कर सड़क पार कर सकेंगे.
डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो का नेताजी सुभाष प्लेस स्टेशन पिंक एवं रेड लाइन के बीच एक इंटरचेंज स्टेशन है. इसके पास में सड़क के दूसरी तरफ मैक्स हॉस्पिटल और शॉपिंग काम्प्लेक्स है. यहां पर रोजाना हजारों लोग मेट्रो से आते हैं और उन्हें सड़क पार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर 76 मीटर लंबा सब-वे डीएमआरसी द्वारा बनाया गया है. इसके जरिए मेट्रो स्टेशन और शॉपिंग कंपलेक्स को जोड़ दिया गया है.
सड़क पार करने में होगी सुरक्षा
डीएमआरसी के द्वारा बनाया गया यह सब-वे लाला जगत नारायण मार्ग पर बना है, जो वजीरपुर फ्लाईओवर के दूसरी तरफ है. मेट्रो यात्रियों के अलावा आम लोगों के लिए भी इसके जरिए सड़क पार करना आसान एवं सुरक्षित होगा. यह सब-वे 4× 3.2 मीटर का बनाया गया है.
सब-वे को बॉक्स पुशिंग टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. इसके जरिए ज्यादा खुदाई करने की आवश्यकता नहीं होती है. इस सड़क पर गड्ढा खोद के डीएमआरसी को सबवे बनाना पड़ता तो उसके लिए यातायात बाधित होता. इसके चलते नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
तीसरे फेज में बनाए गए कई सब-वे
डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो के तीसरे फेज में डीएमआरसी ने यह कोशिश की है कि वह अपने यात्रियों को सब-वे और फुटओवर ब्रिज की सुविधा दें. ऐसे कई स्टेशनों पर डीएमआरसी द्वारा सब-वे का निर्माण किया गया है जो सीधा मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होते हैं. इससे एक तरफ जहां यात्रियों को सुविधा मिलती है तो दूसरी तरफ उन्हें सुरक्षा भी मिलती है. ऐसी जगहों पर सड़क हादसों में कमी आती है.