ETV Bharat / state

Fake Call Regarding Building Tilt: भूकंप से बिल्डिंग झुकने की सूचना से हड़कंप - Earthquake in Delhi NCR

दिल्ली में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसी बीच दमकल, पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को बिल्डिंग झुकने की फर्जी कॉल मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:04 AM IST

स्थानीय निगम पार्षद राम किशोर शर्मा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी मच गई है. भूकंप के तुरंत बाद शकरपुर इलाके से बिल्डिंग झुकने की सूचना से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन में दमकल, पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम रेस्क्यू के लिए शकरपुर के बिल्डिंग नंबर डी 75 A पहुंची. वहीं, जब जांच की गई तो बिल्डिंग झुकने की कॉल फर्जी निकली.

बता दें कि बीती रात दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान रहा. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने इतने तेज झटके पहले दिल्ली में कभी महसूस नहीं किए.

स्थानीय निगम पार्षद राम किशोर शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग झुकी नहीं है. दहशत में किसी ने बिल्डिंग झुकने की कॉल कर दी. उन्होंने कहा कि दो इमारतों के बीच पहले से गैप था, जिसे लोगों ने समझा कि भूकंप की वजह से गैप हुआ है .

दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा कि थाना शकरपुर क्षेत्र में इमारत के झुकने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस, पीसीआर, फायर ब्रिगेड और डीडीएमए की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि बताई गई इमारत संख्या डी -75 ए, शकरपुर, दिल्ली में कोई दरार या झुकाव नहीं देखा गया. फोन करने वाले जगदीश चांडलर, निवासी डी-75, शकरपुर, दिल्ली ने सूचित किया कि उन्होंने झुकाव का संदेह होने पर फोन किया, लेकिन अन्य निवासियों और पड़ोसियों ने उनके बयान से इनकार किया.

पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस का कहना है कि डीडीएमए ( दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ) को सिविल इंजीनियरों द्वारा भौतिक निरीक्षण के लिए एमसीडी (दिल्ली नगर निगम ) को सूचित करने का सुझाव दिया गया है .

ये भी पढ़ें: PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में दर्ज हुई 100 FIR, 6 गिरफ्तार

स्थानीय निगम पार्षद राम किशोर शर्मा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी मच गई है. भूकंप के तुरंत बाद शकरपुर इलाके से बिल्डिंग झुकने की सूचना से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन में दमकल, पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम रेस्क्यू के लिए शकरपुर के बिल्डिंग नंबर डी 75 A पहुंची. वहीं, जब जांच की गई तो बिल्डिंग झुकने की कॉल फर्जी निकली.

बता दें कि बीती रात दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान रहा. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने इतने तेज झटके पहले दिल्ली में कभी महसूस नहीं किए.

स्थानीय निगम पार्षद राम किशोर शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग झुकी नहीं है. दहशत में किसी ने बिल्डिंग झुकने की कॉल कर दी. उन्होंने कहा कि दो इमारतों के बीच पहले से गैप था, जिसे लोगों ने समझा कि भूकंप की वजह से गैप हुआ है .

दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा कि थाना शकरपुर क्षेत्र में इमारत के झुकने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस, पीसीआर, फायर ब्रिगेड और डीडीएमए की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि बताई गई इमारत संख्या डी -75 ए, शकरपुर, दिल्ली में कोई दरार या झुकाव नहीं देखा गया. फोन करने वाले जगदीश चांडलर, निवासी डी-75, शकरपुर, दिल्ली ने सूचित किया कि उन्होंने झुकाव का संदेह होने पर फोन किया, लेकिन अन्य निवासियों और पड़ोसियों ने उनके बयान से इनकार किया.

पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस का कहना है कि डीडीएमए ( दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ) को सिविल इंजीनियरों द्वारा भौतिक निरीक्षण के लिए एमसीडी (दिल्ली नगर निगम ) को सूचित करने का सुझाव दिया गया है .

ये भी पढ़ें: PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में दर्ज हुई 100 FIR, 6 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.