आर्डर मिलने पर वह इस गाड़ी से पिस्तौल निकालकर सप्लाई करता था. पुलिस उससे हथियार खरीदने वालों और उसे बेचने वालों की पहचान कर चुकी है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोहों को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही थी. इस दौरान एसीपी सुभाष वत्स की देखरेख में इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम ने एक गैंग को लेकर जानकारी जुटाई. 13 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि मथुरा का रहने वाला रमजान हथियारों की सप्लाई करने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर के पास आएगा.
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसे 10 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.
कार में छुपाकर रखी थी 97 पिस्तौल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह की मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आया था. वह अपने साथियों के साथ मिलकर इन हथियारों को दिल्ली-एनसीआर एवं पश्चिम यूपी में बेचता है. वह इन दस पिस्तौल को मेरठ के रहने वाले एक बदमाश को देने आया था. उसने बताया कि पिस्तौल की एक बड़ी खेप मेवात में लावारिस कार में छुपा कर उसने रखी है. वहां जाकर पुलिस ने छापा मारकर हौंडा सिटी गाड़ी जब्त कर ली जिसके अंदर से 97 पिस्तौल बरामद हुई.
15 हजार में पिस्तौल खरीदकर बेचता था आगे
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ जाकर मध्य प्रदेश से यह हथियार लाता था. वहां पर यह हथियार बनते हैं और मथुरा के काफी लोग उसे खरीदते हैं. यहां से इन हथियारों को हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में वह सप्लाई करता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 15 से 20 हजार रुपये में हथियार खरीदता था और आगे उसे 30 से 35 हजार तक में बेच देता था.