नई दिल्ली: दिल्ली के कल्चरल हब आईएनए स्थित दिल्ली हाट को नया स्वरुप मिलेगा. इस बाबत शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाट, आईएनए के प्रस्तावित मॉडिफिकेशन डिजाइन को मंजूरी दे दी. मॉडिफिकेशन के बाद आईएनए नए कलेवर में दिखेगा और बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों का आगमन होगा.
आईएनए दिल्ली हाट के मॉडिफिकेशन डिजाइन में नेचुरल मैटेरियल के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा और मौजूदा स्टालों को बांस से बने छत के माध्यम से नया रूप दिया जाएगा. दिल्ली हाट के फूड कोर्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा. यहां एक शानदार इंडोर डाइनिंग एरिया तैयार किया जायेगा. मॉडिफिकेशन का काम अगले 5-6 महीनों में पूरा हो जाएगा. सिसोदिया ने कहा कि आईएनए स्थित दिल्ली हाट कल्चरल हब है और देश की साझी संस्कृति को प्रदर्शित करता है. ये दिल्ली में पर्यटन का भी मुख्य केंद्र है. दिल्ली आने वाले पर्यटक दिल्ली हाट घूमने जरूर आते है. लोगों को यहां भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार दिल्ली हाट का मॉडिफिकेशन करने जा रही है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, दिल्ली हाट के मॉडिफिकेशन के बाद इसको नया कलेवर मिलेगा. उन्होंने कहा कि मॉडिफिकेशन के तहत यहां मौजूदा फ्लोरिंग को बदला जाएगा. कर्ब स्टोन व स्लेट स्टोन को बदला जाएगा. लोगों के बैठने के लिए बेंचों को अपग्रेड किया जायेगा. कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मॉडिफिकेशन के दौरान ज्यादा से ज्यादा नेचुरल मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा. पत्थर की बनी जालियों के माध्यम से दीवारों को नया लुक दिया जायेगा.
प्रवेश द्वार के साथ-साथ पूरे हाट को सजाने के लिए मॉडर्न आर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. मौजूदा स्टालों को बांस से बने छत के माध्यम से नया रूप दिया जायेगा. पूरा दिल्ली हाट आधुनिक एलईडी लाइटों से जगमगाएगा. साथ ही यहाँ विभिन्न सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएगा ताकि यहाँ आने वाले पर्यटक इनके माध्यम से यहाँ की बेहतरीन यादों को साथ संजोकर ले जा सकें.
इसे भी पढ़ें: LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश