नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन गुरुवार को राजधानी के छतरपुर स्थित माता आद्या कात्यायनी मंदिर में भक्तों ने मां दुर्गा का पूजन कर उनसे आशीर्वाद मांगा. इस दौरान सुबह की आरती में शामिल होने के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर प्रशासन की तरफ से आखिरी दिन भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यहां पर जगह-जगह मंदिर के सेवादारों के साथ दिल्ली ट्रैफिक के पुलिसकर्मी भी मुस्तैद नजर आए, ताकि मंदिर कोई अप्रिय घटना न होने पाए. अभी दो दिन पहले ही दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भगदड़ हो गई थी और इसके बाद बुधवार को कालकाजी मंदिर में भीड़ काफी कम देखी गई थी.
गुरुवार को आखिरी दिन होने के चलते मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, मंदिर में भक्तों की आवाजाही बनी रहे, इसलिए जगह-जगह सेवादार लगे हुए हैं. इस दौरान कानपुर से दर्शन करने आए दिनेश कुशवाहा ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमने माता रानी के दर्शन किए. मंदिर प्रशासन की तरफ से काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं. सड़क पर भी दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम कर रखा है. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 सालों से माता रानी के दरबार में आ रहा हूं और यहां पर आकर बेहद शांति और सुकून मिलता है.
यह भी पढ़ें-Ram Navami 2023: बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालने के लिए जुटे हिंदू संगठन, पुलिस बल तैनात
वहीं, मंदिर में सेवादार का काम कर रहे अमित ने बताया कि आज आखिरी दिन होने के कारण जिस भीड़ थोड़ी ज्यादा है. दिल्ली पुलिस और मंदिर के सेवादारों की तरफ से यहां पर भक्तों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनके अलावा दिल्ली के छतरपुर के रहने वाले सुधांशु ने बताया कि वह यहां पिछले कई सालों से आ रहे हैं और माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. उन्होंने कहा कि माता के दर्शन आसानी से हो गए क्योंकि, मंदिर प्रशासन की तरफ से काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-Sri Ram Navami 2023 : जानिए श्री रामनवमी का आध्यात्मिक-ज्योतिषीय महत्व और मंत्र जाप के पहलू