नई दिल्ली: दीपावली के लिए महज़ 14 दिन का समय रह गया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के बाजारों में पटाखों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सदर बाजार के मशहूर मुकेश पटाखे वाले पर कोरोना के बावजूद लोगों की भीड़ है. यहां लोग अलग-अलग वैरायटी के ग्रीन पटाखे खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं.
कई कंपनियों की एंट्री
मुकेश पटाखे वाले बताते हैं कि इस बार उनके पास बहुत माल है. सभी ग्रीन पटाखे हैं. कोरोना के बावजूद इनकी सेल में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वह बताते हैं कि इस बार पटाखों के बाज़ार में कई कंपनियों की एंट्री हुई है पिछले साल तक यह कंसेप्ट नया था लेकिन अब कंपनियां लोगों की जरूरत और नियमों के हिसाब से पटाखे तैयार करने लगी हैं.
कोरोना में अच्छा रिस्पॉन्स
मुकेश के मुताबिक, कोरोनावायरस का असर शुरुआत के 2 महीनों में था लेकिन अब सब कुछ पटरी पर लौट रहा है. वह कहते हैं कि त्योहार तो त्यौहार की तरह ही मनेगा और लोग इसके लिए उत्साहित भी हैं. बाजार के शुरुआती दिनों में कुल्लू यहां आ रहे हैं. आने वाले दिनों में भी अच्छे की ही उम्मीद है.
लोगों में उत्साह
वहीं दुकान पर खड़े लोग भी अब की बार दीपावली को लेकर खुश है. वासु ने अपने परिवार के लिए 3 फुलजड़ी के पैकेट ले लिए हैं. वो कहते हैं कि मुकेश पटाखे वाले से ही हर बार को पटाखे लेते हैं. उनके बच्चों को पटाखों का शौक है और वह यह शौक मारना नहीं चाहते. उधर अखिलेश भी अपने घर के लिए पटाखे ले जा रहे हैं.