ETV Bharat / state

ईद पर दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, मस्जिदों के पास जवानों की तैनाती - मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली में ईद के मौके को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुबह 5 बजे से ही दिल्ली के अधिकांश मस्जिदों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद त्यौहार के मौके पर मुस्लिम बहुल इलाकों में मौजूद हैं. हाल ही में हुई जहांगीर पुरी की घटना के चलते इस बार पुलिस ज्यादा अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगी ईद
कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगी ईद
author img

By

Published : May 3, 2022, 8:30 AM IST

नई दिल्ली: ईद का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है. दिल्ली में ईद के मौके को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुबह 5 बजे से ही दिल्ली के अधिकांश मस्जिदों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद त्यौहार के मौके पर मुस्लिम बहुल इलाकों में मौजूद हैं. हाल ही में हुई जहांगीर पुरी की घटना के चलते इस बार पुलिस ज्यादा अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जाते हैं. लेकिन इस बार हाल ही में जहांगीर पुरी में मस्जिद के बाहर दंगे हुए थे. इस वजह से पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी जिला डीसीपी को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए लोकल पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. उन्होंने खुद वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं. उनके निर्देश का पालन करते हुए बीते 10 दिनों से पुलिस अधिकारी अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी धर्म के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर चुके हैं.

मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि दिल्ली पुलिस सभी प्रमुख त्योहारों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करती है. इसलिए ईद के मौके पर भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में जामा मस्जिद आता है जहां पर बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार तड़के 4 बजे से ही वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है. वह खुद भी वहां सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद हैं. यहां पर ड्रोन के जरिये भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व गड़बड़ी न फैला सके. इसके अलावा उनके क्षेत्र में आने वाली अन्य मस्जिदों के आसपास भी सुरक्षा के बन्दोबस्त हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

सूत्रों ने बताया कि इस बार मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा के ज्यादा बंदोबस्त रहेंगे. जामिया, ओखला, शाहीन बाग, चांदनी महल, तुर्कमान गेट, सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, सदर बाजार, दरियागंज, जामा मस्जिद , जहांगीर पुरी, मंगोल पुरी आदि जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर ज्यादा चौकसी बरती जाएगी. यहां रहने वाले विभिन्न धर्म के लोगों से भी पुलिस संपर्क बनाए हुए है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार मानाएं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: ईद का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है. दिल्ली में ईद के मौके को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुबह 5 बजे से ही दिल्ली के अधिकांश मस्जिदों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद त्यौहार के मौके पर मुस्लिम बहुल इलाकों में मौजूद हैं. हाल ही में हुई जहांगीर पुरी की घटना के चलते इस बार पुलिस ज्यादा अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जाते हैं. लेकिन इस बार हाल ही में जहांगीर पुरी में मस्जिद के बाहर दंगे हुए थे. इस वजह से पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी जिला डीसीपी को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए लोकल पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. उन्होंने खुद वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं. उनके निर्देश का पालन करते हुए बीते 10 दिनों से पुलिस अधिकारी अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी धर्म के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर चुके हैं.

मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि दिल्ली पुलिस सभी प्रमुख त्योहारों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करती है. इसलिए ईद के मौके पर भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में जामा मस्जिद आता है जहां पर बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार तड़के 4 बजे से ही वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है. वह खुद भी वहां सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद हैं. यहां पर ड्रोन के जरिये भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व गड़बड़ी न फैला सके. इसके अलावा उनके क्षेत्र में आने वाली अन्य मस्जिदों के आसपास भी सुरक्षा के बन्दोबस्त हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

सूत्रों ने बताया कि इस बार मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा के ज्यादा बंदोबस्त रहेंगे. जामिया, ओखला, शाहीन बाग, चांदनी महल, तुर्कमान गेट, सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, सदर बाजार, दरियागंज, जामा मस्जिद , जहांगीर पुरी, मंगोल पुरी आदि जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर ज्यादा चौकसी बरती जाएगी. यहां रहने वाले विभिन्न धर्म के लोगों से भी पुलिस संपर्क बनाए हुए है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार मानाएं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.