नई दिल्ली: देश इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इसके चलते देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान सभी शैक्षणिक गतिविधियों सहित कार्यस्थल बंद हैं. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य प्रोफेसर एके भागी ने यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर डीपी सिंह को एक पत्र लिखा है.
इस पत्र के जरिए उन्होंने एमफिल/पीएचडी की प्री-थीसिस जमा करने की तारीख 6 महीने तक बढ़ाने की मांग की है.
थीसिस पूरा करना बना चुनौती
प्रोफेसर एके भागी ने लिखा-
पीएचडी और एमफिल कर रहे शोध छात्रों के लिए अपने प्री-थीसिस पूरा करना एक चुनौती बन गया है. मार्च के दूसरे सप्ताह से ही विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए और उसके बाद लॉकडाउन शुरू हो गया. ऐसे में उन शोधकर्ताओं के लिए थीसिस पूरी करना मुश्किल हो गया है, जिन्हें अपने शोधकार्य के लिए लैबोरेटरी, फील्ड या लाइब्रेरी की जरूरत पड़ती है.
6 माह तक तारीख बढ़ाने की मांग
प्रोफेसर एके भागी का कहना है कि स्थिति कब तक सामान्य होगी, ये भी अभी निश्चित नहीं है. ऐसे में हालात को देखते हुए उन्होंने यूजीसी से मांग की है कि वो डीयू सहित सभी विश्वविद्यालयों को ये निर्देश दे कि पीएचडी और एमफिल कर रहे छात्रों को 6 महीने का अतिरिक्त समय दिया जाए.