ETV Bharat / state

दिल्ली वालों ने ली चैन की सांस! प्रदूषण से मिली राहत - etv bharat

बारिश की वजह से दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिली है. इसपर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में और भी गिरावट आएगी.

Delhiites get relief from pollution after long gap
दिल्ली में प्रदूषण से राहत
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: एक लंबे अंतराल के बाद दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 165 दर्ज किया गया. जिसे अच्छा माना जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार का एयर इंडेक्स भी 174 दर्ज किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण से राहत

पिछले कुछ दिनों के एयर इंडेक्स से इसकी तुलना करे तो इसे काफी अच्छा माना जाएगा.

अभी और घटेगा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को मिलेगी. क्योंकि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य से तेज है.

जिस कारण हवा में प्रदूषण के कण ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले अब ना के बराबर रह गए हैं. जिस कारण आने वाले कुछ समय तक दिल्ली एनसीआर की हवा साफ बनी रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:

  • अलीपुर 134
  • आनंद विहार 174
  • आया नगर 112
  • बवाना 188
  • मथुरा रोड 144
  • डीटीयू 174
  • द्वारका सेक्टर 8 213
  • दिलशाद गार्डन 106
  • आईटीओ 146
  • लोधी रोड 117
  • मंदिर मार्ग 150
  • मुंडका 114
  • नजफगढ़ 135
  • नॉर्थ केंपस 151
  • पटपड़गंज 164
  • पंजाबी बाग 130

नई दिल्ली: एक लंबे अंतराल के बाद दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 165 दर्ज किया गया. जिसे अच्छा माना जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार का एयर इंडेक्स भी 174 दर्ज किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण से राहत

पिछले कुछ दिनों के एयर इंडेक्स से इसकी तुलना करे तो इसे काफी अच्छा माना जाएगा.

अभी और घटेगा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को मिलेगी. क्योंकि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य से तेज है.

जिस कारण हवा में प्रदूषण के कण ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले अब ना के बराबर रह गए हैं. जिस कारण आने वाले कुछ समय तक दिल्ली एनसीआर की हवा साफ बनी रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:

  • अलीपुर 134
  • आनंद विहार 174
  • आया नगर 112
  • बवाना 188
  • मथुरा रोड 144
  • डीटीयू 174
  • द्वारका सेक्टर 8 213
  • दिलशाद गार्डन 106
  • आईटीओ 146
  • लोधी रोड 117
  • मंदिर मार्ग 150
  • मुंडका 114
  • नजफगढ़ 135
  • नॉर्थ केंपस 151
  • पटपड़गंज 164
  • पंजाबी बाग 130
Intro:नई दिल्ली : एक लंबे अंतराल के बाद दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 165 दर्ज किया गया. जिसे अच्छा माना जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार का एयर इंडेक्स भी 174 दर्ज किया गया. जो खराब की श्रेणी में तो आता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों के एयर इंडेक्स से इसकी तुलना करे तो इसे काफी अच्छा माना जाएगा.


Body:अभी और घटेगा प्रदूषण का स्तर :
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को मिलेगी. क्योंकि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य से तेज है. जिस कारण हवा में प्रदूषण के कण ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले अब ना के बराबर रह गए हैं. जिस कारण आने वाले कुछ समय तक दिल्ली एनसीआर की हवा साफ बनी रहेगी.


Conclusion:क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :
अलीपुर 134
आनंद विहार 174
आया नगर 112
बवाना 188
मथुरा रोड 144
डीटीयू 174
द्वारका सेक्टर 8 213
दिलशाद गार्डन 106
आईटीओ 146
लोधी रोड 117
मंदिर मार्ग 150
मुंडका 114
नजफगढ़ 135
नॉर्थ केंपस 151
पटपड़गंज 164
पंजाबी बाग 130
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.