नई दिल्ली: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है. यूपी, बिहार, नई दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले 4 दिनों तक यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद इसकी तीव्रता बढ़ेगी और तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश की संभावना थी. दोपहर बाद घने काले बादल आसमान में छाए भी रहे, लेकिन तेज हवाओं के चलते ही बादल उड़ गए और मौसम पूरी तरह साफ हो गया.
खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले चार विमानों को दूसरे हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. ये फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पा रही थी. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इसमें एक फ्लाइट लखनऊ और तीन फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए भेजा गया. आईएमडी के अनुसार, आज (बुधवार) दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
वायु गुणवत्ता में सुधार: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 7 जुलाई तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं 8 जुलाई से राजधानी में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन 9 व 10 जुलाई को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम की मेहरबानी से राजधानी की हवा साफ बनी हुई है. मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 144 रहा. इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसके आसपास ही बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज फिर होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट