नई दिल्ली: आज राजधानी में घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई. मौसम विभाग ने पहले ही नवंबर के आखरी हफ्ते तक दिल्ली में कोहरा बढ़ने का अनुमान जताया था. जिसके मुताबिक आज तड़के सुबह घना कोहरा देखने को मिला. वहीं गुरुवार शाम को भी कोहरा छाया रहा जिसके साथ न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हालांकि आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन सुबह और शाम में कोहरा बढ़ने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी लगातार गिर रहा है. राजधानी में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ने लगेगा जिसके बाद दिन में भी विजिबिलिटी कम हो जाएगी.
अगले हफ्ते से न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के नीचे जाएगा, वहीं अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिलेगा और ठिठुरन बढ़ जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप