नई दिल्ली: तापमान में गिरावट के साथ ही आज से दिल्ली में कोहरा बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह और शाम को कोहरा बढ़ने की आशंका जताई है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
इसके अलावा सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज के बाद न्यूनतम तापमान 13 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जिसके बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान भी गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी. इसी बीच ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 372 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले इसमें सुधार आया है. वहीं मंगलवार को भी इसमें कुछ खास सुधार की उम्मीद नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप