नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दी की आहट से मौसम सुहाना हो गया है. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री की गिरावट के साथ 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह साल 2011 से अब तक दो अक्तूबर का सबसे कम तापमान है. हालांकि अभी दिन के समय धूप परेशान कर रही हैं. बावजूद इसके गर्मी की चुभन कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकल सकती है. हालांकि सुबह के वक्त धुंध और हल्की ठंड का मौसम हो सकता है. आज दन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली की एयर क्वालिटी : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 7:10 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 148, फरीदाबाद 93, गुरुग्राम 217, ग्रेटर नोएडा 201 गाजियाबाद 165 दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें जिसमें अलीपुर में 153, शादीपुर 195, आईटीओ 126 श्री फोर्ट दिल्ली 141, मंदिर मार्ग 120, आरके पुरम 164, पंजाबी बाग 132, आया नगर 114, लोधी रोड 118, नॉर्थ कैंपस 170, पूसा 105, आईजीआई एयरपोर्ट 162, नेहरू नगर 143 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 187 पदपरगंज 146, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज 125, अशोक विहार 96, सोनिया विहार 144 जहांगीरपुरी 179, रोहिणी 152, विवेक विहार 151, नजफगढ़ 131, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 124, नरेला 138, ओखला 133, वजीरपुर 162, बवाना 179 , श्री अरविंदो मार्ग 118, मुंडका 233, दिलशाद गार्डन 216, बुराड़ी 159, न्यू मोती बाग 196 , आनंद विहार 169 दर्ज किया गया है दिल्ली की अन्य इलाकों में हवा अब पूरी तरह से खराब होती हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बदल रहा मौसम, सुबह हल्की धुंध, दिन में तेज धूप, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश की हुई विदाई, हवा हो रही खराब, जानें आज कैसा रहेगा मौसम