ETV Bharat / state

दिल्ली के तापमान में मामूली सुधार, सर्द हवाओं के साथ धुंध ने बढ़ाई परेशानी - haze with cold winds increased trouble

राजधानी दिल्ली के तापमान में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है. हालांकि, सर्द हवाओं के साथ ही धुंध ने लोगों की पेरशानी बढ़ा (haze with cold winds increased trouble) दी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में पिछले 1 हफ्ते से हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. इससे बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जला रहे हैं.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी सेटेलाइट पिक्चर के अनुसार उत्तर भारत के राज्य धुंध की चादर से पूरी तरह से लिपटे नजर आ रहे हैं. बटिंडा, अंबाला, गंगानगर, अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पानीपत, करनाल, जालंधर, लुधियाना आदि में विजिबिलिटी 0 से लेकर 50 मीटर के बीच रही और कई जगह तो विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली के अंदर पालम, लोधी रोड और सफदरजंग के इलाकों में विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर और 100 मीटर के बीच दर्ज की गई.

दिल्ली में बीते 2 दिन के मुकाबले मंगलवार को तापमान में थोड़ा सुधार देखने को जरूर मिल रहा है. लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस और पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के चलते दिल्ली में ठिठुरन बढ़ा दी है. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जरूरी एडवाइजरी जारी कर दी है. धुंध और कोहरे की चादर के चलते बड़ी संख्या में ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है और कई ट्रेनें लेट हुई हैं.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में मंगलवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 6.4, पालम 7.5, लोधी रोड 6.4, रिज 4.3 और आया नगर में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना है. मंगलवार सुबह सूर्योदय 7:15 बजे जबकि सूर्यास्त 5:42 बजे होगा.

ये भी पढ़ें: गैस चैंबर बनी दिल्ली: सांस लेना हुआ मुश्किल, 500 के करीब पहुंचा AQI, बाहर निकलने से बचने की सलाह

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में पिछले 1 हफ्ते से हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. इससे बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जला रहे हैं.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी सेटेलाइट पिक्चर के अनुसार उत्तर भारत के राज्य धुंध की चादर से पूरी तरह से लिपटे नजर आ रहे हैं. बटिंडा, अंबाला, गंगानगर, अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पानीपत, करनाल, जालंधर, लुधियाना आदि में विजिबिलिटी 0 से लेकर 50 मीटर के बीच रही और कई जगह तो विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली के अंदर पालम, लोधी रोड और सफदरजंग के इलाकों में विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर और 100 मीटर के बीच दर्ज की गई.

दिल्ली में बीते 2 दिन के मुकाबले मंगलवार को तापमान में थोड़ा सुधार देखने को जरूर मिल रहा है. लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस और पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के चलते दिल्ली में ठिठुरन बढ़ा दी है. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जरूरी एडवाइजरी जारी कर दी है. धुंध और कोहरे की चादर के चलते बड़ी संख्या में ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है और कई ट्रेनें लेट हुई हैं.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में मंगलवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 6.4, पालम 7.5, लोधी रोड 6.4, रिज 4.3 और आया नगर में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना है. मंगलवार सुबह सूर्योदय 7:15 बजे जबकि सूर्यास्त 5:42 बजे होगा.

ये भी पढ़ें: गैस चैंबर बनी दिल्ली: सांस लेना हुआ मुश्किल, 500 के करीब पहुंचा AQI, बाहर निकलने से बचने की सलाह

Last Updated : Jan 10, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.