नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को बारिश के चलते मिली राहत अब खत्म होने वाली है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में तेजी से तापमान बढ़ने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बुधवार को दिल्ली के पांच इलाकों का तापमान 40 डिग्री जबकि एक जगह का 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हाल-फिलहाल इसमें कमी नहीं आने वाली है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल ''खराब'' श्रेणी में चल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 239 दर्ज किया गया. अगले दो तीन दिन इसमें अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: चक्रवात 'बिपारजॉय' गंभीर तूफान में बदला, अगले 12 घंटे में गुजरात के तटों पर दिख सकता है असर
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 38.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि कई इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर कड़े रखे. आसमान साफ रहने से धूप की तपिश अधिक महसूस हुई. कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ. सर्वाधिक तापमान पीतमपुरा में 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज हुआ जबकि नजफगढ़ में 40.4, पूसा में 40.3 व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार से 20 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 9 जून से अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार रहने की संभावना है. 12 व 13 जून को तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने अभी दिल्ली में लू चलने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.