ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत - Delhi Forecast for Next Seven Days

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. चिलचिलाती धूप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. हालांकि 15 जून के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद है.

दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल
दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को लोग मजबूर है. हर रोज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. विभाग का कहना है कि इस दौरान दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी.

भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. औसत अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में दूसरी बार इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. इससे पहले 10 जून को तापमान इतना रहा था. मंगलवार को सर्वाधिक गर्म इलाका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का रहा है. यहां अधिकतम 44.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 34 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 44.4 व न्यूनतम तापमान 33.7, नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 44.1 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 43.4, रिज में 42.9, आयानगर में 42.8, जाफरपुर में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 48 घंटे में आएगा चक्रवात बिपरजॉय, हाई अलर्ट पर गुजरात, पीएम मोदी ने की सीएम से बात

15 जून के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही 35-45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने के भी आसार है. प्रादेशिक मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 14 जून को तापमान अधिक रहने के बाद 15 जून से इसमें गिरावट शुरू होगी. क्योंकि आने वाले दिनों में तूफान की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं राजस्थान तक आएंगी और इसका हल्का-सा असर राजधानी दिल्ली तक दिख सकता है.

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा अगले पांच दिनों का मौसम, जानें कहां होगी वर्षा, किन राज्यों में जारी रहेगा लू का कहर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को लोग मजबूर है. हर रोज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. विभाग का कहना है कि इस दौरान दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी.

भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. औसत अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में दूसरी बार इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. इससे पहले 10 जून को तापमान इतना रहा था. मंगलवार को सर्वाधिक गर्म इलाका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का रहा है. यहां अधिकतम 44.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 34 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 44.4 व न्यूनतम तापमान 33.7, नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 44.1 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 43.4, रिज में 42.9, आयानगर में 42.8, जाफरपुर में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 48 घंटे में आएगा चक्रवात बिपरजॉय, हाई अलर्ट पर गुजरात, पीएम मोदी ने की सीएम से बात

15 जून के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही 35-45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने के भी आसार है. प्रादेशिक मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 14 जून को तापमान अधिक रहने के बाद 15 जून से इसमें गिरावट शुरू होगी. क्योंकि आने वाले दिनों में तूफान की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं राजस्थान तक आएंगी और इसका हल्का-सा असर राजधानी दिल्ली तक दिख सकता है.

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा अगले पांच दिनों का मौसम, जानें कहां होगी वर्षा, किन राज्यों में जारी रहेगा लू का कहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.